मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के परिणामों के बाद सोलहवीं विधानसभा का गठन होना है जिसके लिए विधानसभा भवन में तैयारियां तेजी से चल रही हैं। इन तैयारियों के बीच एक हादसा होते होते बच गया जिसमें बिल्डिंग के एक ऐसे हिस्से की छत का प्लस्टर गिर गया जहां विधायकों की सबसे ज्यादा मौजूदगी रहती है। पढ़िये रिपोर्ट।
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान हो गया है और तीन दिसंबर को मतगणना है जिसमें सरकार का फैसला हो जाएगा। मतगणना से मध्य प्रदेश की सोलहवीं विधानसभा के गठन की प्रक्रिया की शुरूआत हो जाएगी जिसके लिए विधानसभा सचिवालय भी पूरी ताकत के साथ से तैयारियों में जुट गया है। चुनाव में नहीं उतरे पंद्रहवीं विधानसभा के सदस्यों को सरकारी आवास और विधायक विश्रामगृह के अवासों को रिक्त कराने के लिए नोटिस देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। वहीं, विधानसभा भवन में भी मरम्मत और रंगाई-पुताई का काम चल रहा है।
बिल्डिंग के प्रवेश द्वार की छत से गिरा प्लस्टर
विधानसभा भवन में गांधी प्रतिमा के पास स्थित प्रवेश द्वार पर बिल्डिंग की मरम्मत-रंगाई-पुताई के काम के बीच बड़ा हादसा होते-होते बच गया। प्रवेश द्वार पर सुरक्षाकर्मियों की टेबल के पास मंगलवार की दोपहर में छत के बड़े हिस्से का कई किलोग्राम के वजन का प्लस्टर गिरा जिसका मलबा काफी दूर तक उछलकर गया। प्रवेश द्वार के पास बैठे सुरक्षाकर्मियों में इससे दहशत फैल गई। इस घटना के बाद काफी देर तक मलबा वहीं पड़ा रहा।
समीक्षा बैठकों का दौर
विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने बताया कि नई विधानसभा के निर्वाचित होने वाले सदस्यों के परिचय पत्र आदि दस्तावेजों के लिए विभिन्न शाखाओं को जिम्मेदारी दी जा रही है। समीक्षा बैठकें भी शुरू हो गई हैं। नई विधानसभा के निर्वाचित होकर आने वाले सदस्यों को सरकारी आवास या विधायक विश्राम गृह में कमरे आवंटित करने के पहले उनमें व्यवस्था की जाना हैं।
Leave a Reply