मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ड्रग्स की फैक्ट्री चलने पर राजनीति तेज हो गई है। कांग्रेस ने डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के साथ इस मामले में पकड़ाये हरीश अंजाना की फोटो पर कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधा है तो भाजपा ने पलटवार किया कि हरीश अंजाना का भाजपा से कोई संबंध नहीं है। देवड़ा के साथ फोटो पर कहा कि ऐसी फोटो से भाजपा का रिश्ता नहीं बन जाता। पढ़िये रिपोर्ट।
भोपाल में गुजरात-दिल्ली एटीएस-एनसीबी द्वारा ड्रग्स फैक्ट्री पकड़कर1814 करोड़ रुपए का ड्रग्स जब्त करने की कार्रवाई के बाद भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने आ गए हैं। कांग्रेस ने इस पर भाजपा सरकार और पुलिस पर सवाल खड़े किए हैं। राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश पुलिस पर तंज कसने के लिए गुजरात एटीएस को बधाई दी तो प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने ड्रग्स फैक्ट्री पकड़ने के इस मामले में हरीश अंजाना की डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा की तस्वीर जारी कर भाजपा के माफिया से संबंध के आरोप लगाए। पुलिस की खुफिया शाखा की सक्रियता पर भी सवाल खड़ा किए।
भाजपा का पलटवार
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस के इन आरोपों पर कहा कि हरीश अंजाना का भाजपा से कोई संबंध नहीं है। नेताओं के साथ आरोपी के फोटो से उसका पार्टी से रिश्ता नहीं बन जाता है। अगर कोई गलती से हमसे जुड़ा गया है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। भाजपा को बड़ा दल बताते हुए शर्मा ने कहा कि ऐसे लोगों के साथ फोटो का ध्यान रखा जाता है।
Leave a Reply