मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में मतदान के पूर्व रात को छतरपुर जिले की राजनगर विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी अरविंद पटेरिया और कांग्रेस प्रत्याशी कुंवर विक्रम सिंह नातीराजा व उनके समर्थकों के बीच ऐसी झड़प हुई थी कि एक कांग्रेस नेता की मौत हो गई जिसमें पुलिस ने भाजपा प्रत्याशी व अन्य लोगों के खिलाफ हत्या व अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की थी। वहीं, तीन दिन बाद सोमवार को छतरपुर पुलिस ने भाजपा नेताओं की शिकायत पर कांग्रेस प्रत्याशी व उनके समर्थकों के खिलाफ हत्या के प्रयास व अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई। पढ़िये रिपोर्ट।
छतरपुर जिले की राजनगर विधानसभा सीट पर मतदान के कुछ घंटे पहले एक स्थान पर भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों व उनके समर्थकों की गाड़ियां आमने-सामने आ गई थीं। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच झड़प हुई जिसमें यह आरोप लगाए गए कि कुछ लोगों ने हथियार और बंदूकें तान ली थीं। इसके बाद कांग्रेस नेता सलमान की मौत को लेकर कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा प्रत्याशी व उनके समर्थकों के गाड़ियों के काफिले ने सलमान के शरीर को रौंद दिया जिससे उसकी मौत हुई थी। मतदान के दिन पुलिस ने कांग्रेस नेताओं के आक्रोश को देखते हुए हत्या का मुकदमा कायम कर लिया। फिर सलमान की हत्या के इस मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सहित कांग्रेस के कई नेताओं ने रात में खाट पर सोकर वहीं धरना दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पहुंचे
सोमवार को छतरपुर में सांसद और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पहुंचे। भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनसे शिकायत की कि पुलिस ने कांग्रेस नेताओं के दबाव में आकर झूठी एफआईआर दर्ज की है जबकि कांग्रेस नेताओं ने भाजपा नेताओं पर बंदूक और हथियार निकालकर जानलेवा हमला किया था। वीडी शर्मा के नेतृत्व में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक अमित सांधी को कांग्रेस नेताओं के जानलेवा हमले तथा बिना अनुमति के दिग्विजय सिंह व अन्य कांग्रेस नेताओं द्वारा धरना दिए जाने की शिकायत की। पुलिस ने भाजपा नेताओं पर जानलेवा हमले की शिकायत में कांग्रेस प्रत्याशी सहित उनके कांग्रेसजनों के खिलाफ हत्या के प्रयास व अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है।
Leave a Reply