प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एकबार फिर मध्य प्रदेश के दौरे पर ग्वालियर पहुंचे। मोदी बेघरों को पक्का घर का उपहार देने गृह प्रवेशम कार्यक्रम में शामिल हुए लेकिन विधानसभा चुनाव के इस माहौल में वे मध्य प्रदेश के प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस पर हमला करना नहीं भूले। कांग्रेस राज के कामों को घटिया बताया और कहा उसकी नजर हमेशा भ्रष्टाचार व एक परिवार के गुणगान करने में रही है। पढ़िये रिपोर्ट।
मोदी ने गृह प्रवेशम कार्यक्रम में अपने भाषण के अधिकांश समय में कांग्रेस राज के कामों की अपने दस साल के कामों से तुलना की। प्रदेश में हो रहे विकास की बात कही लेकिन उसका श्रेय देने में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का नाम लेने से परहेज करते हुई नजर आए। विकास का श्रेय उन्होंने अपनी डबल इंजन सरकार को श्रेय दिया। मोदी ने कांग्रेस के राज में हुए कामों की क्वालिटी को घटिया बताने के लिए कहा कि गरीबों के लिए जो मकान बनाए जाते थे वे इतने खराब होते थे कि अधिकांश लोग उनमें कभी गए ही नहीं, वहीं अपने प्रधानमंत्री आवासों की क्वालिटी को बेहतर बताते हुए कहा कि अब लोग उनमें खुशी-खुशी जाते हैं।
कांग्रेस पर फिर हमले में कहा उसकी नजर भ्रष्टाचार पर
पीएम मोदी ने गृह प्रवेशम कार्यक्रम में कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि उनकी नजर केवल भ्रष्टाचार पर रहती है। साथ ही कांग्रेस में केवल एक ही परिवार का गुणगान किया जाता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 60 साल शासन राज किया लेकिन हमारे दस साल में जो काम हुए वह साठ साल में हो जाते तो देश आज जाने कहां होता। मगर कांग्रेस की नजर केवल भ्रष्टाचार पर रही। मोदी ने कहा उनके दस साल के शासन में भारत दुनिया की पांचवीं अर्थव्यवस्था बन चुका है।
Leave a Reply