-
दुनिया
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
ऑपरेशन सिंदूर ने बताया आतंकवादियों का छद्म युद्ध, प्रॉक्सी वॉर नहीं चलेगा, गोली चलाई जाएगी तो गोले चलाकर देंगे जवाब
-
मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर कामलीला, नेताजी की महिला शिक्षक मित्र संग आशिकी का वीडियो वायरल
-
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा आंबेडकर संविधान जलाना चाहते थे, मनुस्मृति को तो गंगाधर सहस्त्रबुद्धे ने जलाया
-
BJP के Ex MLA हरवंश राठौर की सोशल मीडिया पर दबंगई की तस्वीरें, बंदूकों का जखीरा ही नहीं मृत वन्यप्राणियों के सजावटी शो-पीस

भाजपा के पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर पर आयकर छापों के बाद अब उनकी दबंगई की चर्चाएं आम होने लगी हैं। उनके फेसबुक सोशल मीडिया एकाउंट पर भी लोगों की नजरें हैं जिनमें न केवल उनके घर दशहरे के दिन होने वाली सशस्त्र पूजा में रखे गए बंदूक-पिस्टल के जखीरे की तस्वीरें सामने आई हैं बल्कि वन्यप्राणियों के मृत शरीरों को सजावट के रूप में निवास के हॉल में रखा गया है। देखिये क्या हैं सोशल मीडिया पर जो हरवंश सिंह के दबंग व्यक्तित्व को दिखाता है।
पिछले दिनों आयकर विभाग की टीम ने सागर के भाजपा के पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर के घर पर छापा मारा था जिसमें करोड़ों नकदी, कई किलो सोना और आलीशान चार पहिया गाड़ियों का काफिला पाया था। कई बेनामी अचल संपत्ति के दस्तावेज भी मिले थे। यही उनकी दबंगई को दिखाने वाले कुछ साक्ष्य भी मिले थे जिसमें सबसे अहम था घर पर बने तालाब में पाले गए मगरमच्छ। इन मगरमच्छों की जानकारी आयकर विभाग ने मध्य प्रदेश पुलिस व वन विभाग को दे दी थी लेकिन मध्य प्रदेश के सरकारी अमले ने हीला-हवाला करते हुए चार दिन लगा दिए। चौथे दिन वन विभाग की टीम हरवंश सिंह के घर पहुंची तो तालाब में उसे दो मगरमच्छ मिले मगर अगले दिन फिर वन विभाग का अमला हरवंश सिंह के बंगले पहुंचा जहां दो और मगरमच्छ उसे मिले। वन विभाग ने मगरमच्छों को तो पकड़कर नदियों में छोड़ दिया मगर वन्यप्राणियों को पकड़कर अपने घर में रखने के जुर्म में हरवंश सिंह पर अब तक कोई एफआईआर तक दर्ज नहीं की है।
मगरमच्छों को पालने वाले राठौर के फेसबुक एकाउंट पर दबंगई की तस्वीरें
मगरमच्छों को पालने वाले राठौर की दबंगई को लेकर क्षेत्र में दबी जुबान में लोग बातें तो करते हैं लेकिन खुलकर कोई कुछ नहीं कहता। कहा जाता है कि वे अपने खिलाफ आवाज उठाने वालों को मगरमच्छों के तालाब का डर दिखाते थे मगर इस संबंध में किसी ने कुछ भी अब तक शिकायत नहीं की है। वहीं, इन चचार्ओं के बीच उनके फेसबुक एकाउंट की तस्वीरें वायरल हुईं हैं जिनमें उनकी दबंगई की बातों को सही साबित करने वाली तस्वीरों को बताया गया है। ऐसी तस्वीरों में एक दशहरा की शस्त्र पूजन का है जिसमें उनके घर के भीतर सशस्त्रों की पूजा का दृश्य बताया गया है। बड़ी संख्या में बंदूक और पिस्टल के साथ कई तलवारों को रखकर पूजा करते हुए यह तस्वीर हरवंश सिंह के फेसबुक एकाउंट पर अपलोड है। इसी तरह उनके फेसबुक एकाउंट में वन्यप्राणी की प्रतिबंधित खाल व सींग भी दिखाई दे रहे हैं। खाल टाइगर की है जिसमें टाइगर का सिर भी दिखाई दे रहा है तो सींग हिरण के हैं।
Posted in: bhopal, bhopal news, desh, Uncategorized, अन्य, देश, मध्य प्रदेश, मेरा मध्य प्रदेश, राज्य
Tags: bhopal, bhopal hindi news, bhopal khabar, bhopal khabar samachar, india, madhya pradesh, madhya pradesh . india, police
Leave a Reply