& PICTURE पर कल फिल्म ‘सर्कस’ का प्रीमियर, पढ़िये क्या कह रहे हैं ‘जॉनी लीवर’

छोटे पर्दे के चर्चित मनोरंजन चैनल एंड पिक्चर्स पर रविवार को फिल्म सर्कस का प्रीमियर होने जा रहा है। प्रीमियर रात आठ बजे होगा। इसके एक किरदार हास्य अभिनेता जॉनी लीवर इस फिल्म के बारे में क्या कह रहे हैं, जानिये उनसे खास बातचीत में। पढ़िये रिपोर्ट।

हास्य अभिनेता जॉनी लीवर अपने किरदार और उसकी खूबियों के बारे में सवाल पर कहते हैं कि सर्कस में केवल और केवल रोहित शेट्टी की वजह से काम करने को हां किया। उन पर आंख मूंदकर विश्वास करते हैं और उनसे लंबा रिश्ता है तो उनके ऑफर को वे मना नहीं करते। उनके हर प्रोजेक्ट में काम करने की इच्छा है। सर्कस में काम करने की दूसरी वजह यह है कि इसकी कहानी है जो जुड़वां लोगों की अनोखी कहानी है। गुलजार की फिल्म अंगूर से यह प्रेरित है।
रोहित शेट्टी की फिल्म में काम करने को एक पैर पर तैयार
जॉनी लीवर ने रोहित शेट्टी के साथ काम कनरे के रोमांचक अनुभव व उनसे जुड़ने को खुशनुमा अनुभव बताया। इस हास्य अभिनेता ने कहा कि रोहित शेट्टी के साथ काम करने के लिए वे हमेशा एक पैर पर तैयार रहते हैं क्योंकि सेट पर बड़ी मजेदार चीजें होती हैं जिससे एक एक्टर के रूप में खुद को एक्सप्रेस करने की पूरी आजादी मिलती है।
रणवीर-जैकलीन-पूजा-वरुण के साथ दोस्ताना तालमेल
ज़ॉनी लीवर ने रणवीर सिंह, जैकलीन फर्नांडिस, पूजा हेगड़े और वरुण शर्मा जैसे नए ज़माने के कलाकारों के साथ काम करने के अनुभव व उनमें और सीनियर एक्टर्स के बीच फर्क को लेकर कहा कि उन्हें ऐसा कोई अंतर महसूस नहीं हुआ। सब के साथ अनोखा और दोस्ताना तालमेल बन गया है। नए जमाने के कलाकार ताजातरीन, आईडियाज लेकर आते हैं तो उनसे सीखने और आगे बढ़ने में मदद ही मिलती है।
रोहित शेट्टी कॉमेडी के मास्टर
जॉनी लीवर ने अपनी कॉमेडी की खासियत, सर्कस में हास्य को अनोखा व यादगार बनाने के लिए अपने रुख को लेकर कहा कि रोहित शेट्टी कॉमेडी के मास्टर हैं और उनके साथ काम इस प्रोजेक्ट पर काम करना बेहद खुशनुमा रहा। उन्हें अपना किरदार पसंद आया जिसमें मासूमियत भी है और शरारत भी। सिद्धार्थ जाधव व संजय मिश्रा जैसे कलाकारों की मदद से मजेदार माहौल बन गया।
पहले और आज की कॉमेडी फिल्म में अंतर आया
हास्य अभिनेता ने सर्कस की कहानी को बाकी कॉमेडी फिल्मो से अलग बताया। कहा कि पहले की कॉमेडी फिल्मों की लाइंस देखा करते थे लेकिन अब स्क्रिप्ट में बड़ा बदलाव आया है। आजकल की कॉमेडी फिल्म पैक्ट फिल्म होती हैं। बदलते ट्रेंड्स व दर्शकों को आकर्षित करने के नए-नए तरीकों ने यह बदलाव लाया है। जॉनी लीवर ने इस बदलाव को बरकरार रहने की अपेक्षा की। रणवीर सिंह के साथ काम करने के शानदार अनुभव को शेयर करते हुए जॉनी लीवर ने कहा कि वे हमेशा सभी शॉट्स के लिए तैयार रहते हैं और लगता है कि वह अपनी पहली फिल्म की शूटिंग कर रहे हों। वे वक्त के पाबंद तो हैं ही, मगर जोश से भरे एक्टर भी हैं। वीकेंड पर एंड पिक्चर्स पर सर्कस देने के लिए उन्होंने दर्शकों से कहा और उसके पीछे उन्होंने कारण बताया कि इसमें भरपूर कॉमेडी व बेमिसाल धमाल का आक्सीजन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today