मध्य प्रदेश में 16 साल पहले हुए पुलिस की कथित सांठगांठ से फर्जी एनकाउंटर में मरने की साजिश रचने वाले अफीम तस्कर बंशी गुर्जर एकबार फिर चर्चा में है मगर उसका कहीं पता नहीं चल रहा है। बंशी के अलावा इस कथित साजिश में शामिल पुलिस अफसरों की टीम के कुछ सदस्य भी गायब हो गए हैं जिनमें से कुछ ने अपने मोबाइल तक बंद कर रखे हैं। जानिये फर्जी एनकाउंटर की साजिश में शामिल बंशी और पुलिस टीम में से कौन-कौन लापता है।
मध्य प्रदेश के मालवा क्षेत्र स्थित नीमच में पुलिस के आठ फरवरी 2009 को अफीम तस्कर बंशी गुर्जर के एनकाउंटर की घटना हुई थी लेकिन यह 20 दिसंबर 2012 को पुलिस का एनकाउंटर फर्जी साबित हुआ। बंशी गुर्जर को उज्जैन पुलिस ने जिंदा गिरफ्तार कर लिया था। इस फर्जी एनकाउंटर को लेकर सीबीआई ने जांच शुरू करने के बाद पिछले दिनों जब पुलिस अधिकारियों की गिरफ्तारियां शुरू की गईं तो बंशी गुर्जर सहित एनकाउंटर टीम के कुछ सदस्य अपने ठिकानों से गायब हो गए हैं।
बंशी गुर्जर की जेलों में तलाश
मामले के मुख्य किरदार अफीम तस्कर बंशी गुर्जर की अंदरूनी रूप से जेल विभाग तलाश कर रहा है। सूत्रों के मुताबिक बंशी गुर्जर के मध्य प्रदेश के किसी जेल में बंद होने के रिकॉर्ड को खंगाल रही है। जेल के रिकॉर्ड में अब तक यह पता चल रहा है कि बंशी गुर्जर पिछले साल इंदौर जेल से छूटा था। उसकी मार्च 2024 में रिहाई हुई थी और उसके बाद से जेल विभाग में उसके किसी भी जेल में बंद होने की जानकारी नहीं है।
बड़वानी के पुलिस अधिकारी भी गायब
नीमच के अफीम तस्कर फर्जी एनकाउंटर मामले से जुड़ी पुलिस टीम के अहम किरदारों में शामिल वर्तमान एडिशनल एसपी बड़वानी अनिल पाटीदार अपनी ड्यूटी से गायब हो गए हैं। उनके बारे में जिला पुलिस को जानकारी नहीं है कि वे कहां हैं। सूत्र बताते हैं कि इसी तरह फर्जी एनकाउंटर टीम के लीडर तत्कालीन एसपी वेदप्रकाश शर्मा का मोबाइल बंद मिल रहा है जिससे उनकी लोकेशन तक का पता नहीं चल पा रहा है। एनकाउंटर टीम के कुछ अन्य सदस्यों को लेकर भी कुछ इसी तरह की जानकारियां बताई जा रही हैं।
Leave a Reply