मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ के भाजपा में जाने की दो दिनों से चल रही चर्चाओं और घटनाक्रमों पर अब विराम लग गया है। कमलनाथ के सुर बदल गए हैं और अब वे कह रहे हैं कि उनकी कोई बात नहीं हुई। पढ़िये रिपोर्ट।
कमलनाथ के भाजपा में जाने की चर्चाएं और तेजी से चले कुछ दिनों के घटनाक्रम में आज देरशाम अचानक बड़ा मोड़ आया। कल की तरह आज भी जब मीडिया ने उन्हें भाजपा में जाने के मुद्दे पर बयान देने के लिए माइक आईडी उनके मुंह के सामने लगा दीं तो वे फिर बोले कि उनकी कोई बात नहीं हुई। अगर ऐसी कोई बात होगी तो सबसे पहले वे उन्हें ही बताएंगे। वहीं, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक समाचार एजेंसी को कहा कि कमलनाथ जी कहीं नहीं जा रहे हैं। जब उनसे पूछा गया कि कमलनाथ क्यों यह नहीं कह रहे हैं तो उन्होंने कहा कि वे भी जल्द सामने आएंगे।
आखिर क्या हुआ जो कमलनाथ सुर बदले
कमलनाथ छिंदवाड़ा के अपने कार्यक्रम को छोड़कर पुत्र नकुलनाथ के साथ दिल्ली पहुंचे। वहां अपने समर्थक विधायकों व पूर्व विधायकों सहित अन्य नेताओं को बुला लिया। इन तेजी से चले घटनाक्रम के बीच 19 फरवरी की तारीख तक आ गई है कि उस दिन पिता-पुत्र भाजपा में जाएंगे। उनके विश्वस्त साथी नेताओं ने मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेताओं को बताया कि वे पार्टी छोड़ने पर अड़े हैं। कमलनाथ जी जहां रहेंगे वहां वे भी जाएंगे। पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट के प्रोफाइल में परिवर्तन के पीछे कमलनाथ के फैसले तक का बयान दे दिया था। सूत्र बताते हैं कि मगर रविवार को कांग्रेस हाईकमान के कॉल ने कमलनाथ के विचार को बदल दिया। यह कॉल भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर निकले राहुल गांधी का बताया जा रहा है। बात इन नेताओं के बीच क्या हुई, यह आने वाले कुछ दिनों में पार्टी की लाइन व फैसलों में दिखाई देने लगेगा लेकिन कमलनाथ अब कांग्रेस में ही रहेंगे, यह कहा जाने लगा है।
Leave a Reply