UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी

संयुक्त राष्ट्र संघ के आव्हान पर जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन (जयस) ने “विश्व आदिवासी दिवस” मनाया। यह आयोजन नौ अगस्त को हुआ जिसमें हजारों लोग कुक्षी पहुंचे और बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर रैली निकाली गई। पढ़िये रिपोर्ट।

आदिवासी वर्ग के मूलभूत अधिकारों को बढ़ावा देने, आदिवासी समाज की उपलब्धियों एवं उनके योगदान को स्वीकार करने, आदिवासी संस्कृति के उन्नयन एवं उसे विश्व के समक्ष लाने के उद्देश्य से इस दिवस को उत्साहपूर्वक मनाया गया है। “आदिवासी लोग और कृत्रिम बुद्धिमत्ता : अधिकारों की रक्षा, भविष्य को आकार देना” सम्पूर्ण विश्व में आदिवासी समुदाय एवं संगठनों द्वारा विभिन्न प्रकार के आयोजन किए गए।
विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में आदिवासी क्रांतिकारी बिरसा मुंडा मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। इसके बाद सांस्कृतिक रैली के माध्यम से जन समुदाय एकत्रित होकर नगर के मुख्य मार्ग से होकर साईं मंडी में हजारों की संख्या में युवा सभा स्थल पहुंचे जहां सर्वप्रथम प्रकृति की पूजा कर क्रांतिकारीयो को माल्यार्पण कर जनसभा का आयोजन किया गया।
जनसभा में वक्ताओं ने अपनी बात रखी। समाज के विभिन्न अलग -अलग मुद्दों पर अपने अपने विचार रखे जिसमें आदिवासी दिवस क्यों मनाया जाता है। आदिवासी समाज को जल, जंगल जमीन को कैसे बचाना आदिवासी समुदाय को शिक्षा के प्रति जागरूक कर अपने अधिकारों के लिए लड़ने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही किसान, बेरोजगार युवाओं के रोजगार ओर आदिवासी नारीशक्ति को आगे कैसे बढ़ाया जाए साथ ही समाज में नशामुक्ति के लिए भी जागरूक करने पर बात रखी एक पेड़ विश्व आदिवासी दिवस के नाम पर और इस दिवस को मनाने के उद्देश्य को पूर्ण करने में सहभागी बनें । किन्तु मध्यप्रदेश सरकार द्वारा “विश्व आदिवासी दिवस” के अवकाश को समाप्त कर दिया गया, फिर से आप सभी देश ओर प्रदेश के सभी संगठनो से अपील है ,हर जिले तहसील एवं ब्लॉक में बड़ी धूमधाम से इस दिवस को मनाए। कार्यक्रम में अंतिम मुझाल्दा, रविराज बघेल, गेंदालाल रणदा, महेंद्र कन्नौज, सुनील रावत, कमल बमानिया बसंत कन्नौज, निरपाल बघेल, सौरभ पटेल, रणजीत बमानिया महेश मुझाल्दा, रितेश कोचले यशपाल चौहान, राहुल सोलंकी, सोनू चौहान, तूफान निगवाल, जेकी पटेल, अंतिम डावर, राजू निगवाल रोशन पटेल शिवा, प्रवीण बघेल, नारायण अलावा, जयंत मुजाल्दा लक्ष्मण एसके धर्मेन्द्र मंडलोई अज्जू पटेल महेंद्र बघेल, बादाम रणदा, सोनू नरगेश, मुकाम मौर्य, हीरा भाई, पवन मंडलोई,जीत रावत हरिओम डोडवा, राहुल सोलंकी सोमनाथ, सुनील बघेल, हरिओम बघेल नारी शक्ति श्रीमती हेमलता मुझाल्दा ,श्रीमती रेखा रावत, श्रीमती लक्ष्मी रणदा ने भी अपने विचार रखे साथ सभी सरपंच जनपद सदस्य और जनप्रतिनिधि ने राजनीतिक ऊपर उठाकर समाज हित में एकता का संदेश दिया कार्यक्रम का मंच का संचालन गेंदालाल रणदा एवं आभार रमेश मंडलोई द्वारा किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today