केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जन्माष्टमी के मौक़े पर ग्वालियर पहुँचे। सिंधिया ने एतिहासिक व प्रसिद्ध कोटेश्वर महादेव मंदिर के दर्शन किए। मंदिर के गर्भ गृह में विधिवत पूजा अर्चना भी की। इसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया जन्माष्टमी के अवसर पर वर्ष 1980 से आयोजित चल यात्रा के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
केंद्रीय मंत्री का चल यात्रा के कार्यक्रम में आयोजकों ने तलवार व प्रभु श्री कृष्ण की तस्वीर देकर स्वागत अभिनंदन किया। केंद्रीय मंत्री ने अपने अभिभाषण में कहा, सिंधिया परिवार के तीन तीन मुखिया का नाम माधव शब्द आता है । मेरे पिताजी ने भगवान कृष्ण की भक्ति में सिर्फ़ नहीं भगवान श्री कृष्ण के दिखाए रास्ते पर चले । माधव महाराज द्वितीय तो प्रभु श्री कृष्ण पर कविता लिखी थी व गीत गाते थे । श्री कृष्ण जन्माष्टमी विश्व का सबसे सुंदर त्योहार है।
केंद्रीय मंत्री ने अपने बचपन के दिनों को याद करके कहा की आज 44 वर्ष से यह एतिहासिक चल यात्रा चल रहा है । मेरे पूज्य पिताजी कई बार शामिल हुए , मैंने भी बचपन में देखा है । आज तो यह चल यात्रा में महंगी गाड़ियाँ दिख रही है पहले बैलगाड़ी , ट्रैक्टर , रिक्शा दिखा करते थे । पहले भी चल यात्रा में भक्त जनों को झूमते देखना मनोरम था।
Leave a Reply