मध्य प्रदेश में बदजुबान भी हुए अफसर, रतलाम के जावरा में एसडीएम की ग्रामीणों से गाली-गलौच
Tuesday, 6 February 2024 12:03 PM adminNo comments
मध्य प्रदेश में सरकारी अफसर कभी ड्राइवरों को औकात दिखाते हैं तो कभी किसानों से बदतमीजी की जाती है। लेकिन अब तो हद हो गई कि सरकारी जिम्मेदार औहदेदारों द्वारा ग्रामीणों से गाली गलौच तक की जाने लगी है। यह मामला रतलाम जिले के जावरा का है जहां एसडीएम ने यह हरकत की। पढ़िये रिपोर्ट।
रतलाम जिले में रतलाम-नीमच के बीच रेलवे के दोहरीकरण का कार्य चल रहा है और जावरा के पास ग्रामीणों की जमीन अधिग्रहण के लिए रेलवे और जिला प्रशासन का अमला पहुंचा था। जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम अनिल भाना पहुंचे थे। वहां ग्रामीणों ने जमीन अधिग्रहण को लेकर आपत्ति की तो कुछ ग्रामीणों से एसडीएम की बहस हो गई। इसमें जमकर तू-तू, मैं-मैं होने लगी तो एक ग्रामीण एसडीएम से तेज आवाज में बात करना शुरू कर दिया और एसडीएम भाना को यह अच्छा नहीं लगा। उन्होंने भी अपना रुतबे देखने के लिए ग्रामीण से कहा कि तू जानता नहीं है मुझे। वे यहीं नहीं रुके बल्कि गाली गलौच करते हुए ग्रामीण से बहस करने लगे। अंत में उन्होंने अमले को यह कहते हुए वापस चलने के आदेश किए कि अब यह मुआवजा ले ले, जमीन तो ले ही लेंगे।
गौरतलब है कि शाजापुर में कुछ सप्ताह पूर्व एक ड्राइवर को शाजापुर के तत्कालीन कलेक्टर किशोर कन्याल ने औकात दिखाई थी तो एक महिला तहसीलदार ने किसानों से बदतमीजी की व एक अफसर ने अपने अधीनस्थ से जूते के फीते बंधवाए और अब इन एसडीएम ने तो हद कर दी, लोगों को गाली गलौच से अपनी बात मनवाने का प्रयास किया।
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिवस को ‘सुशासन दिवस’ के रूप में मनाए जाने की परंपरा के अनुरूप, मध्यप्रदेश पुलिस ने सुशासन को सशक्त करने की दिशा में नवाचार के रू - 25/12/2025
भावांतर योजना 2025 के अंतर्गत सोयाबीन विक्रेता किसानों के लिए मॉडल रेट नियमित रूप से जारी किया जा रहा है। गुरुवार 25 दिसंबर को 4235 रुपए प्रति क्विंटल का मॉडल रेट जारी किया गया है। यह मॉडल रेट - 25/12/2025
प्रदेश के स्कूलों में 26 दिसम्बर को वीर बाल दिवस मनाया जायेगा। इसके लिये स्कूल शिक्षा विभाग ने समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किये हैं। स्कूल शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह न - 25/12/2025
राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा कि सत्य बोलने और धर्म का पालन करने वाले को जीवन में कोई दिक्कत नहीं होती है। उन्होंने कहा कि यह जीवन मूल्य ही व्यक्ति की वास्तविक पूँजी हैं। उन्होंने विद्यार् - 25/12/2025
Leave a Reply