-
दुनिया
-
आमिर, सलमान के प्लेन को उड़ाने वाली MP की पायलट संभवी पाठक महाराष्ट्र के Dy CM के साथ हादसे में मृत
-
MP नगरीय विकास विभाग दागदारः दूषित पानी से बदनाम हुआ स्वच्छ Indore तो Bhopal के स्लाटर हाउस में गौ हत्या
-
साँची बौद्ध भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय बौद्ध विद्वान का दौरा
-
प्रतिष्ठित VIT ग्रुप के सीहोर कॉलेज में कुप्रबंधन से नाराज छात्रों का हंगामा, गाड़ियां जलाईं, तोड़फोड़…जांच कमेटी बनी
-
Buddhist Architecture में डर और साहस का दर्शनः Sanchi University में Scholars के शोधपत्रों के विचार
-
नर्सिंग कॉलेजों ने परीक्षा कराई, कौंसिल ने अंकसूची भेजी तो पते नहीं मिले
नर्सिंग कॉलेज घोटाले का एक और बड़ा प्रमाण। मध्य प्रदेश नर्सेज रजिस्ट्रेशन कौंसिल ने 13 नर्सिंग कॉलेजों को उनके पते पर 2022 में आयोजित परीक्षा की अंकसूची भेजी मगर पते पर कॉलेज नहीं मिले। अंकसूचियां वापस कौंसिल के पते पर लौटीं। कौंसिल ने आम सूचना जारी की तो सामने आया मामला। पढ़िये रिपोर्ट।
नर्सिंग घोटाले को उठाने वाले व्हिसिलब्लोअर और एनएसयूआई मेडिकल विंग के नेता रवि परमार का कहना है कि जीएनएम फर्स्ट ईयर की मार्कशीट नर्सिंग काउंसिल द्वारा स्पीड पोस्टकार्ड से भेजी गई थी लेकिन 13 कॉलेज ही नहीं मिला। इसके बाद मार्कशीट वापस नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउंसिल भोपाल लौट आई। नर्सिंग काउंसिल की तरफ से आम सूचना जारी कर कॉलेज के जिम्मेदारों को निर्देश देते हुए जल्द से जल्द भोपाल आकर मार्कशीट कलेक्ट करने को कहा गया है।
कागजों पर संचालित कॉलेज
मार्कशीट कलेक्ट नहीं करने के बाद संचालित हो रहे नर्सिंग कॉलेजों को लेकर कई तरह के सवाल खड़े किए जा रहे हैं। परमार ने कहा कि क्या नर्सिंग कॉलेज सिर्फ कागजों में ही संचालित हो रहा है ? ऐसा इसलिए क्योंकि नर्सिंग काउंसिल में लिखे कॉलेज के पते पर कोई अधिकारी मिला ही नहीं तो फिर उनका संचालन कैसे हो रहा है। एक सवाल यह भी खड़ा हो रहा है कि जिम्मेदारों के नहीं मिलने के कारण मार्कशीट वापस भोपाल आ गई है या सीबीआई जांच के डर से नर्सिंग कालेजों ने अपने पते बदल दिए हैं। जिसकी जानकारी नर्सिंग काउंसिल को भी नहीं दी गई ।
जिनकी अंकसूची वापस आईं वे कॉलेज ये हैंः
जिन कॉलेजों की अंकसूची कौंसिल के पास पते पर कॉलेज नहीं मिलने पर लौटकर पहुंची, उनमें इटारसी का एसआर कॉलेज ऑफ नर्सिंग होशंगाबाद, पन्ना का स्वामी विवेकानंद स्कूल ऑफ नर्सिंग, मुरैना का विश्वास ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट फॉर प्रोफेशनल साइंस, ग्वालियर का स्टार कॉलेज ऑफ नर्सिंग गोवर्धन कॉलोनी भिंड रोड, ग्वालियर का समर्थ साईं इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एबी रोड, ग्वालियर का डबरा नर्सिंग स्कूल रसीदपुरा रोड ग्राम बेजरा, ग्वालियर का साईं बाबा स्कूल ऑफ नर्सिंग नवाब सिंह कॉलोनी रेलवे लाइन के पास हरिशंकर पुरम लश्कर, देवास का अमलतास इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग साइंस, छिंदवाड़ा का रितु कॉलेज ऑफ नर्सिंग परासिया रोड, श्योपुर का रब नर्सिंग कॉलेज ग्राम चैनपुरा पोस्ट कराहल, बड़वानी का संजीविनी कॉलेज ऑफ नर्सिंग बावन गजा रोड, बड़ागांव का क्लार्कसन इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग ग्राम धनेली चितोरा रोड और दतिया का आरबीएम कॉलेज ऑफ नर्सिंग रतनगढ़ माता मंदिर रोड ग्राम चरोखरा।
Posted in: bhopal news, Uncategorized, अन्य, देश, मध्य प्रदेश, मेरा मध्य प्रदेश, राज्य, स्वास्थ
Tags: bhopal, bhopal hindi news, bhopal khabar, bhopal khabar samachar, crime, madhya pradesh, madhya pradesh . india




Leave a Reply