बड़ी झील में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी दिखाएँगे अपने जौहर

 24वीं अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता 17 से 21 फरवरी तक मध्यप्रदेश पुलिस की मेजबानी में झीलों की नगरी भोपाल में आयोजित होगी। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 17 फरवरी को सुबह 09 बजे भोपाल स्थित बड़े तालाब के बोट क्लब पर भव्य एवं आकर्षक कार्यक्रम में प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगे। इस पांच दिवसीय वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के नामी-गिरामी खिलाड़ी राजधानी की बड़ी झील में पानी का सीना चीरकर अपने जौहर दिखाएँगे। 

अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड द्वारा प्रतियोगिता के आयोजन की जिम्मेदारी मध्यप्रदेश पुलिस को सौंपी गई है। इस प्रतियोगिता में खासतौर पर कयाकिंग, केनोईंग व रोईंग स्पर्धाएँ होंगी। जिसमें केन्द्रीय बलों सहित 22 राज्यों की पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बलों की टीमों के 557 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। जिनमें 123 महिला खिलाड़ी भी शामिल है।  प्रतियोगिता में शामिल कयाकिंग, केनोईंग व रोईंग की विभिन्न 27 स्पर्धाओं में दांव पर लगे 360 पदक एवं विजेता व उपविजेता की आधा दर्जन ट्रॉफियों पर कब्जा जमाने के लिए खिलाड़ी अपना दम-खम दिखाएँगे।

इस बार की अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में बीएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी व एसएसबी इत्यादि केन्द्रीय बलों सहित मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, जम्मू-कश्मीर,महाराष्ट्र, आसाम रायफल व आसाम पुलिस, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, उड़ीसा,मणिपुर व केन्द्र शासित प्रदेश अंडमान निकोबार द्वीप समूह की पुलिस एवं अर्द्ध सैनिक बलों की टीमें हिस्सा ले रहीं हैं। मध्यप्रदेश पुलिस की मेजबानी में छठवीं बार अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता आयोजित होने जा रही है। इससे पहले वर्ष 2005, 2007, 2013, 2017, व वर्ष 2019 में सफलतापूर्वक मध्यप्रदेश पुलिस यह प्रतियोगिता आयोजित कर चुकी है।

फायनल रिहर्सल, DGP ने लिया तैयारियों का जायजा

अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता-2025 की सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं। पुलिस महानिदेशक एवं प्रतियोगिता के संरक्षक श्री कैलाश मकवाणा ने अंतर्राष्ट्रीय मापदंडो के अनुरूप सभी प्रतिस्पर्धाएं आयोजित करने के निर्देश आयोजन से जुड़े अधिकारियेां को दिए हैं। रविवार की शाम 4 बजे पुलिस महानिदेशक श्री कैलाश मकवाणा की मौजूदगी में प्रतियोगिता के उद्घाटन कार्यक्रम की फायनल रिहर्सल की गई। मुख्य अतिथि की भूमिका 7वीं वाहिनी के प्रधान आरक्षक श्री रामचंद्र कुशवाहा ने निभाई। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एसएएफ श्री राकेश गुप्ता, आयोजन समिति की सचिव श्रीमती कृष्णावेणी देसावतु सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today