राहुल गांधी को गुल्लक देने वाले मनोज परमार दंपति के सुसाइड पर संवेदना देने में भी बंटी ‘MP कांग्रेस’

राहुल गाॆंधी को गुल्लक देने वाले सीहोर जिले के आष्टा के पास हरसपुर गांव के मनोज परमार और उनकी पत्नी के प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी के छापे के आठ दिन बाद सुसाइड कर लेने की घटना पर संवेदना प्रकट करने में भी मध्य प्रदेश कांग्रेस बंटी-बंटी दिखाई दी। मध्य प्रदेश कांग्रेस के दूसरी लाइन वे नेता जो राहुल गांधी की पसंद हैं, बिखरे-बिखरे नजर आए। शोक संवेदना प्रकट करने पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने दिवगंत दंपति के बच्चों से राहुल गांधी की बातचीत कराई। पढ़िये रिपोर्ट।

प्रवर्तन निदेशालय ने पांच दिसंबर को सीहोर के हरसपुर गांव में मनोज परमार के यहां छापा मारा था और उसके आठ दिन बाद परमार व उनकी पत्नी नेहा परमार के सुसाइड की खबर आ गई। इस सुसाइड की घटना की चर्चा राष्ट्रीय मीडिया की सुर्खियां बनीं क्योंकि मामला कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी तथा एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मनोज परमार के संबंध थे। मनोज परमार छोटे बच्चों की बचत की आदत के लिए गुल्लक में जेबखर्च की राशि जुटाने को प्रेरित करते थे और इन बच्चों को उन्होंने कांग्रेस नेता कमलनाथ-छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल से मिलवाया था और बाद में इन कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी से भी उनकी बच्चों के साथ मुलाकात कराई थी। मनोज परमार ने बच्चों की गुल्लक की राशि कांग्रेस नेताओं राहुल गांधी, कमलनाथ को सौंपी थी। मनोज परमार के कांग्रेस नेताओं के साथ संबंध की वजह से उनकी व उनकी पत्नी की सुसाइड की घटना पर कांग्रेस पार्टी के नेता हरसपुर पहुंचे। मगर पार्टी के नेताओं का हरसपुर में जमावड़ा बिखरा-बिखरा नजर आया।
हरसपुर में पटवारी अलग तो नेता प्रतिपक्ष अलग पहुंचे
हरसपुर गांव में मनोज परमार दंपति को शोक श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए कांग्रेस के नेता पहुंचे। पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल यहां पूरे समय थे जो न केवल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के पहुंचने पर नजर आए बल्कि नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार, कांग्रेस की सीडब्ल्यूसी सदस्य कमलेश्वर पटेल, विधायक आरिफ मसूद, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव पहुंचे। जीतू पटवारी ने परमार के बच्चों की राहुल गांधी से मोबाइल पर बात कराई। राहुल गांधी ने बच्चों को ढांढस बंधाया।
पटवारी ने कहा बच्चे भाजपा पर लगा रहे दबाव के आरोप
पटवारी ने हरसपुर में मीडिया से चर्चा में कहा कि राहुल गांधी से परमार दंपति के बच्चों की बात कराई थी जिसमें उन्होंने पूरा घटनाक्रम बताया। बच्चे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पर ईडी के माध्यम से दबाव बनाए जाने के आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि उनके पिता पर भाजपा ज्वाइन करने का दबाव बनाया जा रहा था। पटवारी ने कहा कि बच्चों का कहना है कि पांच दिसंबर को ईडी के अधिकारी सुबह उनके घर आए थे।
नेता प्रतिपक्ष ने एसपी सीहोर से चर्चा की
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने हरसपुर पहुंचने के बाद बच्चों से बात की और ढांढस बंधाया। उन्होंने सीहोर पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला को फ़ोन कर तेजी से जांच करने को कहा और कहा कि जांच में ढिलाई बरती जा रही है। सिंगार को एसपी ने आश्वास्त किया कि मामले में जांच टीम को परिवार के घर भेजकर जांच तेज की जाएगी।
नेता प्रतिपक्ष का सवाल क्या कानून ईडी-सीबीआई को दे दिया
मीडिया से बात करते हुए उमंग सिंघार ने सवाल किया कि क्या सारा कानून ईडी और सीबीआई को दे दिया गया है? एक तरफ मोदी ने अडानी को सबकुछ दे दिया और यहां राहुल गांधी को गुल्लक देने में भाजपा को इतना दर्द क्यों? उन्होंने कहा कि इस मामले में निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। नेता प्रतिपक्ष ने ये भी सवाल उठाया कि जो नामजद आरोपी हैं, उनके खिलाफ कोई कार्यवाही क्यों नहीं हो रही? उन्होंने आगे कहा कि मोहन यादव अपने स्वभाव के हिसाब से यहां भी मौन हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today