मजबूत राजनीतिक वाले मछली परिवार पर मोहन सरकार का बुलडोजर, करोड़ों की कोठी जमींदोज

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में करीब चार दशक से राजनीति में मजबूत पकड़ रखने वाले मछली नाम से जाने वाले मछली परिवार पर मोहन सरकार ने बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की है। मछली परिवार कोकता के हथाईखेड़ा डेम मछली पकड़ने के कारोबार में पर्दे के पीछे था और कारोबार जिनके नाम से थे, वे कभी इस धंधे में उतरे ही नहीं। लव जिहाद के प्रकरण की परतें खुलने के बाद जांच की गहराई में जब एजेंसियां पहुंची तो मछली परिवार तक पहुंची और उसके अवैध कारोबार का खुलासा हुआ। गुरुवार को यासीन, शाहवर, शारिक जैसे मछली परिवार के कर्ता-धर्ताओं की करोड़ों की संपत्ति पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई की और करोड़ों की कोठी को चंद मिनिट में जमींदोज कर दिया। पढ़िये रिपोर्ट।

भोपाल में मछली परिवार राजनीति में ताकतवर रहने वाले नेताओं के नजदीकी बने रहते आए हैं। अकूत संपत्ति की वजह से राजनीति में इनकी पूछपरख भी हमेशा बनी रही और उन ताकतवर नेताओं ने कभी मछली परिवार की संपत्ति कैसे बनी, उसको लेकर जांच एजेंसियों से पता करने की कोशिश नहीं की। इस परिवार के शफीद अहमद भाजपा के अल्प संख्यक मोर्चा में थे जो यासीन मछली को लेकर जांच में विवाद सामने आने पर इस्तीफा देकर पार्टी से अलग हो गए। मगर यह परिवार ने दिन ब दिन हथाईखेड़ा डेम कागजों में दूसरे के नाम के ठेके होने के बाद भी सीधे तौर पर उस धंधे में शामिल रहा और कमाई उसके परिवार को जाती रही मगर कागजों में जो असल मालिक थे, उन्हें उसका लाभ नहीं मिला। चार दशक के आसपास के मछली कारोबार से इस परिवार ने अरबों की कमाई की और कोकता में आलीशान कोठी बनाई जिसके बारे में अब जाकर खुलासा हुआ कि वह सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर बनाई गई है। 15 हजार वर्गफीट में फैली यह आलीशान कोठी करोड़ों की बताई जाती है।
मछली परिवार के मुख्य कर्ता-धर्ता के बारे में जानें
“मछली परिवार” के कर्ता-धर्ताओं में मुख्य नाम यासीन अहमद का आता है जो यासीन मछली के नाम से जाना जाा है। इनके अलावा परिवार व रिश्तेदारों में शाहवर मछली, शारिक मछली, शकील, इरशाद, अताउल्लाह और सोहेल अहमद के नाम प्रमुख हैं। अब तक की विभिन्न जांच में परिवार पर यह आरोप लगे हैं कि वह ड्रग तस्करी, अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त, यौन शोषण, अपहरण, ब्लैकमेलिंग और सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे जैसे अपराधों में शामिल है। इनके नेटवर्क भोपाल ही नहीं राजस्थान और महाराष्ट्र तक में फैले होने की बात सामने आई है। अब तक इस परिवार के सदस्यों पर मादक पदार्थ की तस्करी, यौन शोषण, अवैध निर्माण जैसे करीब एक दर्जन से ज्यादा अपराधिक मामले दर्ज हो चुके हैं जिनमें कुछ गिरफ्तारियां भी हुई हैं।

क्या है आरोप
लव जिहाद, कॉलेज छात्राओं से जुड़े रेप-ब्लैकमेलिंग, नाबालिग के साथ दुष्कर्म, पॉस्को एक्ट के तहत आरोपी, एमडी ड्रग्स की स्मगलिंग, अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today