देश का लोकसभा चुनाव अब कांग्रेस के निशाने पर रहने वाले अंबानी-अडानी के नोटों की गड्डियों की तरफ जाता दिखाई दे रहा है। कांग्रेस के साथ अब ये उद्योगपति भाजपा के निशाने पर भी आते दिख रहे हैं। तेलंगाना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी से पूछा कि अंबानी और अडानी से उन्होंने कितना धन उठाया है, देश को बताएं तो राहुल गांधी ने भी कुछ घंटे बाद बयान जारी कर पीएम को जल्दी से सीबीआई-ईडी भेजने की सलाह दे डाली है। पढ़िये रिपोर्ट।
लोकसभा चुनाव का तीसरा चरण पूरा हो चुका है और 13 मई को चौथे चरण का मतदान होने वाला है। पहले चरण के बाद दूसरे चरण में मंगलसूत्र छीनने का मुद्दा उछला था तो तीसरे में आरक्षण को टारगेट बनाया गया था लेकिन चौथे चरण के मतदान के लिए अब देश के बड़े औद्योगिक घरानों अंबानी-अडानी पर राजनीति चल पड़ी है। तेलंगाना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सभा में इस मुद्दे की शुरूआत की। अंबानी-अडानी पर राहुल की चुप्पी पर मोदी का आरोप मोदी ने चुनावी मंच से राहुल गांधी पर अंबानी-अडानी से धन उठाने के आरोप लगाए। राहुल गांधी से सवालिया अंदाज में मोदी ने कहा कि जिस तरह से वे पांच साल से दिन-रात अंबानी-अडानी के नाम की माला जपा करते थे, अब चुनाव घोषित होने के बाद उनकी इन उद्योगपतियों को लेकर चुप्पी क्यों है। मोदी यहीं नहीं रुके बल्कि कहा कि राहुल गांधी को टेम्पो में भरकर नोट पहुंचे हैं जिसके कारण चुनाव घोषित होने के बाद वे उनको लेकर कुछ नहीं बोल रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने राहुल गांधी से इसको लेकर देश को बताने को कहा है। राहुल गांधी का पलटवार आया मोदी के इस आरोप के बाद शाम को एक्स पर राहुल गांधी ने अपना वीडियो बयान जारी किया जिसमें उनके पीछे दीवार पर महात्मा गांधी की बड़ी सी तस्वीर भी दिखाई दे रही है। राहुल गांधी ने मोदी के आरोपों पर चुटकी ली और कहा कि उन्हें यह अनुभव है कि अंबानी और अडानी टेम्पो में नोट भेजते हैं। राहुल ने मोदी को जल्दी से दोनों के घर सीबीआई और ईडी को भेजने की बात कहते हुए देशवासियों के नाम संदेश दिया कि जिस तरह मोदी ने इन उद्योगपतियों को करोड़ों रुपए दिया है, उतना ही रुपया गरीबों को देकर उन करोड़ों गरीबों को लखपति बनाएंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश औद्योगिक निवेश को रोज़गार में परिवर्तित करने का निरंतर कार्य कर रहा है। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह और मुख्यमंत्री डॉ. म - 24/12/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेई की 101वीं जयंती के अवसर पर ग्वालियर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया है। राज्य सरकार ने अटलजी - 24/12/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पेसा कानून के स्थापना दिवस के अवसर पर, विशाखापट्टनम में आयोजित हो रहे राष्ट्रीय पेसा महोत्सव के आयोजन के लिए राज्य सरकार की ओर से जनजातीय भाई-बहनों को हार्दिक बधाई - 24/12/2025
Leave a Reply