बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हाथियों की मौत का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है कि वन राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट के खिलाफ हथियारबंद सुरक्षाकर्मी के साथ अभयारण्य में जाने के विवाद में उलझ गए हैं। एक्ट में अभयारण्य में पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ की अनुमति के बाद ही जाने का प्रावधान है मगर हाथियों की मौत के मामले में वन राज्यमंत्री घटनास्थल पर पहुंचने के लिए सीधे पहुंच गए और वहां वन अधिकारियों के साथ मीटिंग भी की। पढ़िये रिपोर्ट कि आखिर वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट में क्या प्रावधान है और वन राज्यमंत्री के सुरक्षाकर्मी हथियारों के साथ कब पहुंचे थे।
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 29 अक्टूबर से 21 अक्टूबर के बीच दस हाथियों की मौत की घटना के बाद वन राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार दो नवंबर को घटनास्थल का निरीक्षण करने और वन अधिकारियों से पूरी जानकारी लेने पहुंचे थे। मगर वहां वन राज्यमंत्री के पहुंचने पर एक नया विवाद खड़ा हो गया है। मंत्री ने स्वयं वन्य प्राणी प्रोटेक्शन एक्ट की धज्जियां उड़ाते नजर आए। वे अपने गनमैन के साथ शनिवार को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की कुछ स्थल पर पहुंचे, जहां जहरीला पदार्थ खाने से जंगली हाथी दम तोड़ रहे थे। गौरतलब है कि देश का यह पहला मामला है जब बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में तीन दिन में 10 जंगली हाथियों की मौत हो गई। वन बल प्रमुख की मौजूदगी में दिखा वन राज्यमंत्री का हथियारबंद सुरक्षाकर्मी मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश पर शनिवार को वन राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार विभाग के अपर मुख्य सचिव और वन बल प्रमुख असीम श्रीवास्तव के साथ बांधवगढ़ पहुंचे थे। वन्य प्राणी एक्सपर्ट अधिकारियों की मौजूदगी में वन राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार अपने गनमैन के साथ बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पहुंच गए। वहां उपस्थित किसी भी अधिकारी ने राज्य मंत्री को यह बताने की कोशिश नहीं की कि वन्य प्राणी प्रोटेक्शन एक्ट के तहत अश्वशास्त्र के साथ टाइगर रिजर्व अथवा सेंचुरी में जाना वर्जित है। वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट में यह है प्रावधान वन्य प्राणी प्रोटेक्शन एक्ट की धारा 31के अनुसार – अस्त्र-शस्त्र के साथ अभयारण्य में प्रवेश का निषेध है। इसमें यह भी प्रावधान किया है कि कोई भी व्यक्ति मुख्य वन्य जीव संरक्षक या प्राधिकृत अधिकारी से लिखित पूर्व अनुमति के बिना किसी भी हथियार के साथ अभयारण्य अथवा टाइगर रिजर्व में प्रवेश नहीं करेगा। पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ की अनुमति के बिना गन के साथ सुरक्षाकर्मी सेंचुरी में पहुंचा? सूत्रों के अनुसार वनराज्य मंत्री दिलीप अहिरवार ने गनमैन के साथ टाइगर रिजर्व में जाने हेतु पीसीसीएफ वन्य प्राणी वीएन अम्बाड़े से लिखित में पूर्व से अनुमति नहीं ली थी। अब सवाल यह भी उठने लगा है कि क्या फॉरेस्ट के अधिकारी अपने राज्य मंत्री के खिलाफ एक्शन की हिम्मत जुटा सकेंगे..? सीएस तक पहुंची शिकायत वन राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार द्वारा वाइल्डलाइफ प्रोटक्शन एक्ट की धारा 31 के प्रावधानों का उल्लंघन करने पर मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों से भी शिकायत की गई है। इस मुद्दे पर विधि विशेषज्ञों से मंथन का अगला कदम उठाने की बातें सामने आई हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आज रविवार को इंदौर में आगमन हुआ। वे इंदौर में मप्र पिकलबॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात एयरपोर्ट के रास्ते में अचानक गाड़ी रुकवाई और कालानी न - 21/12/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि खेल हमेशा से हमारी भारतीय संस्कृति का एक अहम अंग रहा है। हमारे व्यक्तित्व के विकास में एक प्रमुख पक्ष के रूप में खेलों में हमारे जीवन को दिशा दी है। हमने - 21/12/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि अपनेपन से कुछ और बेहतर करने की नई ऊर्जा मिलती है। शाजापुर जिले ने प्रदेश को विचारों की दिशा दी है। इसलिए विकास में पहला हक भी शाजापुर का है। हम शाजापुर ज - 21/12/2025
वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिये बजट तैयारी के संबंध में 'बजट पर संवाद' 22 दिसम्बर को सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग कल्याण संचालनालय भोपाल में सुबह 10:30 बजे से होगा। बजट पर संवाद में उप मुख्यमंत्री - 21/12/2025
खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने रविवार को “खेलो एमपी यूथ गेम्स–2025- मध्यप्रदेश का ओलंपिक” के आयोजन को लेकर प्रेसवार्ता को संबोधित किया। मंत्री श्री सारंग ने बताया कि यह - 21/12/2025
Leave a Reply