श्री महाकालेश्वर मन्दिर में 17 से 27 फरवरी तक महाशिवरात्रि पर्व मनेगा, शीघ्र दर्शन सुविधा नहीं होगी

श्री महाकालेश्वर मन्दिर में शिवनवरात्रि पर्व 17 फरवरी से 27 फरवरी 2025 तक मनाया जाएगा और महाशिवरात्रि पर्व 26 फरवरी रहेगा। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में अध्यक्ष एवं कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने कहा कि श्री महाकालेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व पर दर्शन हेतु आने वाले श्रद्धालुओं की व्यवस्था लगभग अंग्रेजी नववर्ष 2025 की तरह ही रहेगी। नए साल की तरह महाशिवरात्रि पर्व पर भी शीघ्र दर्शन सुविधा 250 रुपए में नहीं दी जाएगी। यानी शीघ्र दर्शन सुविधा बंद रहेगी।आगंतुक विशिष्ट/अतिविशिष्ट अतिथियों को नववर्ष की भांति शीघ्र दर्शन टिकिट से ही दर्शन की सुविधा रहेगी।

नगर के चारों ओर पार्किंग सुविधा
श्रद्धालुओं की प्रवेश तथा निर्गम व्यवस्था, भस्मार्ती में श्रद्धालुओं के प्रवेश संबंधी व्यवस्था, पुजारी/पुरोहित/साधु-संतों/मीडिया कर्मियों की प्रवेश व्यवस्था, श्री महाकालेश्वर मंदिर में आगंतुक श्रद्धालुओं को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से उज्जैन शहर में चारो ओर से आने वाले मार्गो के चयनित स्थानों पर अस्थाई रूप से वाहन पार्किंग की व्यवस्था, बसो की व्यवस्था, अस्थाई हाॅस्पिटल, पेयजल, सेंट्रलाईज्ड पी.ए. सिस्टम आदि की व्यवस्था की जाना है। आगंतुक श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर समिति द्वारा अस्थाई रूप से मंदिर परिक्षेत्र के चारो ओर चयनित स्थानों पर पूछताछ एवं खोया-पाया केन्द्र स्थापित किए जाऐगें।
लड़्डू काउंटर बढ़ाए जाएंगे
आगन्तुक दर्शनार्थियों को लड्डू प्रसाद उपलब्ध कराने हेतु श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा विभिन्न स्थानों पर लड्डू प्रसाद काउण्टर पहले से अधिक संख्या में स्थापित किये जायेगे। बैठक में दीनदयाल रसोई योजना के संचालन के अंतर्गत उज्जैन शहर में निवासरत गरीब, भिक्षुक, असहाय, निःशक्तजन एवं ऐसे व्यक्ति जो स्वयं भोजन का प्रबंध करने में असमर्थ है, को श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा भगवान श्री महाकालेश्वर जी का निःशुल्क भोग/भोजन प्रसाद उपलब्ध कराए जाने का निर्णय लिया गया, जिसके अंतर्गत नगर पालिक निगम उज्जैन द्वारा शहर के 06 स्थानों पर स्थापित भोजन केन्द्र में 500 व्यक्ति प्रति भोजन केन्द्र पर कुल 3000 व्यक्तियों के लिए भोजन पहुंचाया जाएगा। पूर्व में भी श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा दीन दयाल रसोई योजना के अंतर्गत सेवाएं दी जाती रही है, जिन्हे पुनः प्रारंभ किया गया।
फायर स्मोक डिटेक्टर सुविधा
बैठक में सी.सी.टीवी. को अपग्रेड कर उसमे फायर स्मोक डिटेक्टर जैसी सुविधाएं भी सम्मिलित करने का निर्णय लिया गया, साथ ही ई बाईक एम्बुलेंस व फायर सेफ्टी के लिए प्रस्ताव बनाकर आगामी बैठक में रखे जाने हेतु निर्देशित किया गया। श्री महाकालेश्वर मंदिर में कार्यरत पुजारी/पुरोहित एवं कर्मचारियों को प्रदान की जाने वाली मेडिक्लेम सुविधा के अंतर्गत पारिवारिक समूह मेडिक्लेम पाॅलिसी तीन लाख रूपये की सुविधा प्रदान किये जाने की नीति बनाने पर सहमति व्यक्त की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today