Category Archives: आपकी आवाज, हमारी कलम

दिग्विजय-कमलनाथ देंगे साढ़े पांच लाख चंदा, कांग्रेस ने तय की कार्यकर्ता से लेकर सांसद तक की चंदे की राशि

कांग्रेस अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए अपने सांसद-विधायक-महापौर-पार्षद से लेकर कार्यकर्ता तक से चंदा वसूल रही है। पार्टी ने इसके लिए बाकायदा न्यूनतम राशि भी तय कर दी है। पढ़िये रिपोर्ट।

कांग्रेस के बड़े दिग्गज लोकसभा चुनाव में उतारे जाएंगे, बैठकों में नेताओं की राय

विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद मध्य प्रदेश के बड़े कांग्रेस नेताओं को लोकसभा चुनाव में उतारे जाने की तैयारी है। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में सोमवार को राजनीतिक मामलों, चुनाव संबंधी कमेटियों की बैठकों में यह राय निकलकर सामने आए है और इससे लोकसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ-दिग्विजय सिंह से लेकर पूर्व मंत्रियों को मैदान में उतारे जाने की चर्चाएं तेज हो गई हैं। पढ़िये रिपोर्ट।

CM यादव ने कलेक्टर शाजापुर को हटाकर दिया संयत व्यवहार का संदेश, ड्रायवर को औकात बताने पर बदली

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने कसावट भरे प्रशासनिक फैसलों का अहसास कराने के लिए बुधवार को एक और कड़ा निर्णय लिया तथा हड़ताली ट्रांसपोर्टरों-ड्रायवरों की बैठक में औकात पूछने वाले कलेक्टर किशोर कन्याल को 24 घंटे के भीतर हटा दिया। इसके पहले मुख्यमंत्री ने शपथ लेने के तुरंत बाद अपने सीएम सचिवालय और जनसंपर्क विभाग में ऐसे ही तबादला आदेश जारी कर प्रशासनिक कसावट के संकेत दिए थे। हमारे लिए वरिष्ठ पत्रकार रवींद्र कैलासिया की रिपोर्ट।

वर्ष 2023 चीता और टाइगर के लिए नहीं रहा शुभ, 9 चीता और 38 टाइगर की हुई मौत

वर्ष 2023 वन्य प्राणियों के लिए शुभ नहीं रहा है। आने वाला नया साल टाइगर स्टेट में बाघ की मौत न हो और चीता के वंश में वृद्धि हो, ऐसी कामनाएं हम सबकी है। बीत रहे 2023 का साल जंगल महक में प्रशासनिक अराजकता के लिए भी याद किया जाएगा। कहीं सीसीएफ और सीएफ के बीच विवाद सुर्खियों में रहे तो कहीं डिप्टी रेंजर के वीडियो ने तो विभाग में पावर ऑफ पैसे के दम पर हो रही प्रशासनिक जमावट की कलई खोल दी।
कुपोषण के लिए चर्चित श्योपुर के कुनो नेशनल पार्क में केंद्र सरकार ने प्रोजेक्ट चीता को इस मंशा के साथ 300 कराया था कि चीता बाड़े से निकल कर खुले जंगल में विचरण करे। देश, विदेश और प्रदेश की पर्यटक कुनो में चीता को लम्बी छलांग भरते देखकर आनंदित हो। देश और विदेश की टूरिस्ट सर्किट में श्योपुर का नाम भी जुड़े और वहां रह रहे गरीब आदिवासियों को रोजगार मिले। केंद्र सरकार और राज्य के अफसर के बीच हुई अहं की लड़ाई में तब बड़ा झटका लगा जब एक के बाद 3 शावकों सहित 9 चीतों की मौत हो गई। मजबूरन उन्हें बारे में रखना पड़ रहा है। अभी तक पर्यटकों के लिए सफारी शुरू नहीं हो पाई है।

मध्य प्रदेश कांग्रेस में जीतू पटवारी की नई टीम में गोर्की बैरागी, गौरव रघुवंंशी, कुनाल की होगी प्रमुख भूमिकाएं

मध्य प्रदेश कांग्रेस में विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद प्रदेश नेतृत्व की कमान जीतू पटवारी को मिलने के बाद अब उनकी टीम को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं। उनकी टीम में बिलकुल नए चेहरों के सामने आने की संभावना है और इनमें वे चेहरे होने की संभावना जताई जा रही है जो युवा के साथ तकनीकी रूप से समृद्ध होंगे। पढ़िये रिपोर्ट।

जनसंपर्क को अपने पास रखने के बाद सीएम ने संदीप यादव को बनाया आयुक्त, उज्जैन कलेक्टर हटाए गए

मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंत्रियों के विभाग बंटवारे में जनसंपर्क विभाग को अपने पास रखा है और यहां अब प्रमुख सचिव संदीप यादव को आयुक्त का प्रभार सौंपा गया है। साथ ही सीएम ने अपने गृह नगर उज्जैन के कलेक्टर और पूर्व मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस के एक और विश्वस्त आईएएस कुमार पुरुषोत्तम को हटा दिया है। हालांकि उनके पुत्र बैतूल कलेक्टर अमनवीर सिंह को गुना कलेक्टर बनाकर भेज दिया है। पढ़िये रिपोर्ट।

बीमार-बूढ़े वन्य प्राणियों के बचाव केंद्र वन विहार से सटे रिसोर्ट में न्यू ईयर पार्टी, डीजे साउंड पर विदेशी कलाकारों की प्रस्तुतियां

मध्य प्रदेश में वन्य प्राणियों के बीमार होने या उनके बूढ़े हो जाने पर भोपाल के वन विहार स्थित राष्ट्रीय उद्यान में बचाव केंद्र में रखा जाता है लेकिन 31 दिसंबर इन वन्य प्राणियों के लिए मुसीबत टूटने वाली है। यहां वन विहार से सटे एक रिसोर्ट में विदेशी कलाकारों की प्रस्तुतियों के साथ न्यू ईयर पार्टी का आयोजन किया जा रहाहै जिसमें धमाकेदार आवाजों के डीजे होंगे और इनके शोर से बीमार-बूढ़े वन्यप्राणियों के व्यवहार में भारी अंतर आ सकता है। हमारे लिए वरिष्ठ पत्रकार रवींद्र कैलासिया की रिपोर्ट।

ईओडब्ल्यू के ई-टेंडर की जांच करने वाले अरुण मिश्रा को आईपीएस अवार्ड

मध्य प्रदेश के बहुचर्चित ई-टेंडर घोटाले की ईओडब्ल्यू में जांच करने वाले पुलिस अधिकारी अरुण मिश्रा को अंततः भारतीय पुलिस सेवा में बैच का आवंटन कर दिया गया। भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को राजपत्र में इस संबंध में सूचना जारी कर उन्हें 2021 बैच का आवंटित कर दिया। पढ़िये रिपोर्ट।

वन विभाग को मिला नया मुखिया, अभय पाटिल बने पीसीसीएफ

राज्य शासन ने वन विकास निगम के प्रबंध संचालक अभय कुमार पाटिल को वन बल प्रमुख के पद पर पदस्थ करने के आदेश जारी कर दिया है। उनका कार्यकाल एक महीने का ही होगा। फरवरी में वन विभाग के नए मुखिया असीम श्रीवास्तव होंगे। पढ़िए रिपोर्ट।

गुना बस हादसाः 13 लोग जिस बस में जिंदा जले, उसका न बीमा, न टैक्स, न फिटनेस

गुना में डंपर से यात्री बस की टक्कर के बाद 13 लोगों की जिंदा जलने से मौत की बुधवार की घटना में सामने आया है कि बस का न टैक्स जमा था, न फिटनेस थी और बीमा भी समाप्त हो चुका था। इसके बाद भी गाड़ी सड़क पर दो साल से नियमों को ताक में रखकर चल रही थी और जिम्मेदारों ने कभी इसे देखा नहीं। घटना के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने परिवहन आयुक्त संजय झा सहित कलेक्टर तरुण राठी, एसपी विजय खत्री को हटा दिया है तो आरटीओ व नगर पालिका के सीएमओ को निलंबित कर दिया है। पढ़िए रिपोर्ट।

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today