-
दुनिया
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
ऑपरेशन सिंदूर ने बताया आतंकवादियों का छद्म युद्ध, प्रॉक्सी वॉर नहीं चलेगा, गोली चलाई जाएगी तो गोले चलाकर देंगे जवाब
-
मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर कामलीला, नेताजी की महिला शिक्षक मित्र संग आशिकी का वीडियो वायरल
-
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा आंबेडकर संविधान जलाना चाहते थे, मनुस्मृति को तो गंगाधर सहस्त्रबुद्धे ने जलाया
-
मध्य प्रदेश ने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया: मुख्यमंत्री डाॅ. यादव

मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव ने कहा है कि स्वच्छ भारत मिशन के लिए देशव्यापी आंदोलन शुरू कर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने के लक्ष्य को हासिल करने में मध्य प्रदेश ने देश में अपनी अलग पहचान बनाई है। स्वच्छता को सर्वोपरि मानते हुए इंदौर ने स्पष्ट किया कि उसने जो बदहाल जिंदगी पैदा की है वह पूरे देश में एक मिसाल बन गई है। इंदौर के नाम लगातार 7 बार देश का सबसे स्वच्छ शहर बनने का रिकॉर्ड है। इंदौर देश का पहला वाटर प्लस शहर भी बन गया है और भोपाल देश की सबसे स्वच्छ राजधानी है।
मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के जन्मदिन 17 सितम्बर से शुरू किये गये स्वच्छता ही सेवा अभियान में एक बार फिर मध्य प्रदेश पूरी लगन से शामिल हो गया है। मंत्री, जन-प्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी, सामाजिक कार्यकर्ता और सामाजिक संगठन भी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के प्रति जागरूक होकर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। क्षेत्र की जनता और हमारे सफाई मित्रों का मनोबल बढ़ाने के लिए अध्यक्ष श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने भी अपनी उज्जैन यात्रा के दौरान सफाई मित्रों से बातचीत की और उनका सम्मान किया तथा श्री महाकाल लोक परिसर में झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। यह मध्य प्रदेश के लिए गौरव की बात है.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश स्वच्छता के सभी आयामों पर खरा उतर रहा है। राज्य सरकार ने सिंगल यूज प्लास्टिक और मांस-मछली की खुली बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है. प्रदेश में जीरो वेस्ट को बढ़ावा देने के लिए नगर निकायों में जीरो वेस्ट इवेंट भी शुरू किये जा रहे हैं। सूखे और गीले कचरे के प्रसंस्करण के लिए राज्य के 401 नगर निकायों में केंद्रीय कंपोस्टिंग और सामग्री पुनर्प्राप्ति इकाइयां स्थापित की गई हैं, जिससे खाद बनाई जा रही है। प्रदेश के 324 शहरों को सफाई मित्र सुरक्षित शहर घोषित किया गया है। इसके साथ ही सफाई मित्रों की दक्षता बढ़ाने के लिए समय-समय पर प्रशिक्षण भी आयोजित किये जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हाल ही में रीवा नगर निगम में 158 करोड़ 67 लाख रूपये की लागत से अपशिष्ट से ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया गया है। यह प्लांट प्रतिदिन 340 टन कचरे का उपचार कर रहा है। वहीं, एक दिन में 6 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है. प्रतिदिन सात हजार से अधिक कूड़ा संग्रहण वाहन घर-घर जाकर कूड़ा एकत्र कर रहे हैं। राज्य के सभी गांव ओडीएफ हैं और अब तक 78 लाख 31 हजार व्यक्तिगत शौचालय और 16 हजार 900 से अधिक सामुदायिक स्वच्छता परिसरों का निर्माण किया जा चुका है। प्रदेश के 44 हजार से अधिक गांवों को ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, 48 हजार से अधिक गांवों को तरल अपशिष्ट प्रबंधन तथा 41 हजार से अधिक गांवों को एडीएफ प्लस मॉडल बनाया गया है।
स्वच्छता अभियान में नये-नये अविष्कार हो रहे हैं
प्रदेश में 17 सितंबर से शुरू हुआ स्वच्छता ही सेवा अभियान शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता को बढ़ावा दे रहा है। हर स्तर पर नागरिकों को स्वच्छता की शपथ लेने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। स्वच्छता-मित्रों को सम्मानित करने और उनका उत्साह बढ़ाने तथा उनके साथ सफाई कार्य करने के लिए मंत्री और जन-प्रतिनिधि भी अपने-अपने क्षेत्रों में सफाई कार्य में लगे हुए हैं।
उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने रीवा नगर निगम क्षेत्र में सैनिक कैंटीन से नीम चौराहा तक बोदा बाग रोड पर श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया और सफाई-मित्रों का सम्मान किया। रीवा के शासकीय एवं निजी विद्यालयों में स्वच्छता प्रथाओं पर केन्द्रित कार्यक्रम आयोजित कर नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता पैदा की गयी।
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ग्वालियर नगर के लक्ष्मण तलैया क्षेत्र एवं मोनी बाबा आश्रम में सफाई एवं सफ़ाई मित्रों को नकद पुरस्कार से भी सम्मानित किया। केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में बीएसएनएल कार्यालय परिसर में अधिकारियों-कर्मचारियों एवं नागरिकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। ग्वालियर सांसद श्री भारत सिंह कुशवाह ने जन प्रतिनिधियों और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ जिला अस्पताल परिसर की सफाई की और स्वच्छता का संदेश दिया। ग्वालियर कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ कलेक्टोरेट एवं अन्य कार्यालयों में झाड़ू लगाई।
सागर में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने स्वच्छता पखवाड़ा के तहत सभी को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया और जीरो वेस्ट थीम पर अभियान में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को एक वर्ष में 100 घंटे स्वच्छता कार्य करने की शपथ भी दिलायी। जबलपुर में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने सरपंचों से स्वच्छता संवाद कर ग्राम पंचायतों को स्वच्छ बनाने में सक्रिय रूप से कार्य करने की शपथ ली। उन्होंने सफाई कर्मियों को सम्मानित किया और उन्हें सुरक्षा किट प्रदान की। जबलपुर शहर में मोहल्ला सभाओं का आयोजन कर स्वच्छता का संदेश दिया गया।
इसी प्रकार प्रदेश के सभी जिलों में जनभागीदारी से स्वच्छता पखवाड़ा निरंतर जारी है। स्थानीय नागरिकों को अभियान से जोड़ने के लिए जन प्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी भी अपने स्तर पर कई नवाचार कर रहे हैं, जिसके सफल परिणाम से मानव जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। साथ ही आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण-24 में अलख से क्षेत्र के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र बेहतर उपलब्धियां हासिल करेंगे।
Posted in: bhopal, bhopal news, Uncategorized, अन्य, देश, मध्य प्रदेश, मेरा मध्य प्रदेश, राज्य
Tags: bhopal, bhopal hindi news, bhopal khabar, bhopal khabar samachar, india, madhya pradesh, madhya pradesh . india
Leave a Reply