मध्य प्रदेश पुलिस के एक और इंस्पेक्टर पर एक महिला ने शादी के नाम के नाम पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। हालांकि यह वही महिला है जिस पर इंस्पेक्टर ने ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए भोपाल पुलिस में रिपोर्ट लिखाई है। महिला के खुलकर आरोप लगाने के बाद पुलिस की वर्दी पर भी फिर दाग लग रहे हैं। पढ़िये रिपोर्ट।
भोपाल पुलिस में करीब पांच साल पहले सब इंस्पेक्टर रहे राजकुमार कुंसारिया पदस्थ थे और एक महिला ने तब के उनसे संबंधों का हवाला देते हुए अपने साथ शादी के नाम पर बनाए गए शारीरिक संबंधों व फिर डराने-धमकाने-पैसे देकर मुंह बंद करने के आरोप लगाए हैं। राजकुमार भोपाल के बाद प्रमोशन पर पचमढ़ी होशंगाबाद में चले गए और वहां जब महिला ने अपने संबंधों के आधार पर उनसे शादी करने की बात कही तो फिर शुरू हुआ आरोप-प्रत्यारोपों का सिलसिला जो अब पुलिस के लिए सिरदर्द बनता नजर आ रहा है।
पीड़िता पर ब्लैकमेल के आरोप के बाद इंस्पेक्टर पर दाग
इंस्पेक्टर राजकुमार ने महिला पर ब्लैकमेल करने के आरोप लगाते हुए भोपाल में रिपोर्ट लिखाई गई तो महिला ने पुराने की शिकायतों व वीडियो के आधार पर इंस्पेक्टर राजकुमार व उसके संबंधों का खुलासा किया। महिला का दावा है कि राजकुमार ने उससे शादी करने का वादा किया था लेकिन भोपाल से जाने के बाद वे उससे दूरी बनाने लगे तो उसने भोपाल पुलिस में कई बार शिकायत की। महिला ने जिन पुलिस अधिकारियों से शिकायत कर जांच के आवेदन दिए, उनके नाम तथा शिकायतों के आधार पर अपनी बात की पुष्टि ब्लैकमेल के आरोप में घसीटने वाले इंस्पेक्टर राजकुमार के खिलाफ देकर अपना पक्ष रखा है।
Leave a Reply