लोकायुक्त पुलिस ने सौरभ शर्मा सहित पांच लोगों को अब जारी किए समंस, इंदौर में भी एक और छापा

मध्य प्रदेश में आयकर-लोकायुक्त की छापों की श्रृंखला में सोमवार को फिर एक सरकारी मदद प्राप्त सहकारी संस्था के सहायक प्रबंधक के घर लोकायुक्त की टीम पहुंची तो वह भी साढ़े चार करोड़ की प्रापर्टी का मालिक निकला। मगर अभी लोकायुक्त टीमों के घेरे में फंसे परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा का मामला अभी ठंडा नहीं पड़ा और लोकायुक्त पुलिस ने अब सौरभ सहित उसकी पत्नी व मां, दो सहयोगी शरद जायसवाल व चेतन सिंह गौड़ से पूछताछ शुरू करने जा रही है। इसके लिए सभी के समंस जारी कर दिए गए हैं। पढ़िये रिपोर्ट।

मध्य प्रदेश में एक सप्ताह से भ्रष्टाचार के मामलों में लिप्त सरकारी नौकरों व अन्य लोगों पर आर्थिक मामलों से जुड़े मसलों की जांच करने वाली एजेंसियों का एक्शन चल रहा है। आयकर ने जिस तरह राजेश शर्मा को जिस तरह से छापा मारकर घेरा, उसी अंदाज में लोकायुक्त पुलिस ने परिवहन जैसे विभाग में नौकरी कर चुके पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा पर शिकंजा कसा। सौरभ को जब पकड़ा तो उसके तार राजेश शर्मा, चेतन सिंह व शरद जायसवाल से जुड़ते गए और उसकी चेतन सिंह की गाड़ी भोपाल के रातीबड़ के पास जंगल में सोने के बिस्किट, करोड़ों के नकद राशि से भरे बैगों से भरी लावारिस पकड़ी गई। इस तरह ये सभी लोग आपस में इस कदर जुड़े थे कि एक के बाद एक कड़ी जुड़ने से राजनीतिक-प्रशासनिक गलियारों में लाइजनिंग के नाम पर चक्कर काटने वालों के पसीने छूटने लगे और वे यह सोचने को मजबूर हो गए कि उनका नाम सौरभ शर्मा या उसके साथियों की डायरी या किसी लेन-ेदेन के हिसाब के कागज में नाम तो कहीं लिखा गया।
मां-पत्नी व दोस्तो को समंस जारी
लोकायुक्त पुलिस ने छापे के तीन दिन बाद अब सौरभ शर्मा के मामले में न केवल सौरभ, उसकी मां, उसकी पत्नी या उससे जुड़े किसी व्यक्ति से पूछताछ की तैयारी की जा रही है बल्कि समंस भी जारी कर दिए हैं। लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी सौरव, उसकी मां पत्नी, उसके मित्र, रिश्तेदार आदि को समंस जारी कर दिया गया। हालांकिअभी तक ,सौरभ के विदेश में चले जाने की बात भी कही जा रही है जिसकी अभी किसी भी स्त्रोत ने पुष्टि नही की है।
सौरभ ने खरीदी मां-पत्नी-साल व दोस्तों के नाम संपत्ति
लोकायुक्त पुलिस महानिदेशक जयदीप प्रसाद ने मीडिया से रूबरू होते हुए अब बताया है कि सौरभ ने काली कमाई से जो भी संपत्ति अर्जित की, वह अपनी पत्नी, साली व मां के साथ ही अपने दोस्त शरद जायसवाल, चेतन सिंह के नाम से ही खरीदी। उसने काली कमाई से होटल का संचालन किया और एक निजी स्कूल शिक्षण समूह जयपुरिया का एक स्कूल का संचालन भी इसी से किया। जयदीप प्रसाद ने कहा कि सौरभ शर्मा की अब तक करीब 7.98 करोड़ की संपत्ति का खुलासा हो चुका है और इनसे पूछताछ में और भी नए खुलासे होने की बात कही गई है।
इंदौर का एक और बड़ा आसामी पकड़ा
लोकायुक्त की इंदौर की टीम ने आदिम जाति मर्यादित सहकारी संस्था पीथमपुर मे सहायक प्रबंधक कनीराम मंडलोई के यहां छापा मारा। टीम ने इंदौर, धार और मानपुर में एक साथ पांच ठिकानों पर सर्चिंग की है। टीम को ढाई करोड़ से ज्यादा की अवैध आय का पता चला है। लोकायुक्त की एक टीम ने मंगलवार तड़के पौने छह बजे एक साथ कनीराम मंडलोई के जामनिया (धार) स्थित निवास, दूसरी टीम ने छोटा जामनिया स्थित घर, तीसरी टीम ने धार के फॉर्म हाउस, श्रीकृष्ण कॉलोनी धार और चौथी टीम ने इंदौर के अलंकार पैलेस और 5वीं टीम ने मानपुर में उनके भांजे करण के यहां दबिश देकर छानबीन शुरू की।
आरोपी कनीराम मंडलोई के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत प्राप्त होने पर शिकायत का सत्यापन किया गया। शिकायत सत्यापन उपरांत कनीराम मंडलोई एवं उनके भाई हेम सिंह, करण सिंह, दिनेश सिंह द्वारा चल अचल संपत्ति पर 5 करोड़ 60 लाख 2,400 रुपए का व्यय किया गया है आरोपीगण द्वारा अपनी आय के ज्ञात स्रोतों से 3 करोड़ दो लाख 80,000 रुपए की आय प्राप्त की गई ,जो व्यय आय से 84.95 प्रतिशतअधिक है। इस प्रकार आरोपीगण द्वारा पूर्व में की गई जांच में पाए गए व्यय से आरोपीगण की आय के ज्ञात स्त्रोत से कुल 4 करोड़ 42 लाख 13 हजार 351 रूपये असमानुपातिक संपत्ति धारित किया जाना पाया गया जो आरोपीगण की वैध आय की तुलना में 140 फीसदी अधिक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today