मध्य प्रदेश में धार्मिक स्थलों पर शराब बंदी के फैसले को एक अप्रैल से अमलीजामा पहनाया जा रहा है। इस तरह प्रदेश के चर्चित धार्मिक स्थलों पर अब शराब नहीं मिलेगी। जानिये कौन-कौन से स्थान हैं जहां शराब बंदी की वजह से एक अप्रैल से शराब नहीं मिलेगी।
मध्य प्रदेश में धार्मिक स्थलों पर शराब बंदी के फैसले को एक अप्रैल से अमलीजामा पहनाया जा रहा है। इस तरह प्रदेश के चर्चित धार्मिक स्थलों पर अब शराब नहीं मिलेगी। जानिये कौन-कौन से स्थान हैं जहां शराब बंदी की वजह से एक अप्रैल से शराब नहीं मिलेगी।
मध्य प्रदेश में नई शराब नीति एक अप्रैल 2025 से लागू होने जा रही है जिसके तहत प्रदेश के धार्मिक स्थलों पर शराब बंदी के सरकार के फैसले को अमलीजामा पहनाये जाने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने देवी अहिल्या बाई होल्कर की नगरी महेश्वर में अपनी सरकार के इस फैसले को लेकर बयान दिया गया है जिसमें उन्होंने कहा है कि अब 17 धार्मिक स्थलों पर एक अप्रैल से शराब नहीं मिलेगी।
जानिये ये कौन से स्थान हैं
प्रदेश के जिन स्थानों पर शराब बंदी लागू की जा रही है उनके बारे में मुख्यमंत्री यादव ने बताया। उज्जैन, महेश्वर, औंकारेश्वर, मंडलेश्वर, पन्ना, सतना, ओरछा जैसे स्थानों का उन्होंने जिक्र किया। उज्जैन की नगर निगम सीमा के 17 दुकानों के साथ 11 होटल व रेस्तरां में शराब बंदी हो जाएगी तो दतिया, मंडला, मुलताई, मंदसौर, मैहर, चित्रकूट, अमरकंटक, सलकनपुर व कुंडलपुर में भी इस शराब बंदी का असर एक अप्रैल से हो जाएगा।
Leave a Reply