हिट एंड रन को लेकर कानून में दस साल के नए प्रावधान के खिलाफ देशभऱ में बस-ट्रक ड्रायवरों ने हड़ताल कर दी है जिससे हाहाकार की स्थिति बन गई है। पेट्रोल पंपों पर डीजल-पेट्रोल की लंबी लाइन लग गई हैं तो स्कूल-कॉलेजों में बच्चों की छुट्टियां कर दी गई हैं और अब जरूरी सामान की कमी की स्थिति भी बनने लगी है। हाईकोर्ट ने भी इस हड़ताल पर सरकार को तुरंत फैसला लेने के आदेश दिए हैं। आज केंद्र सरकार के ट्रांसपोर्ट सचिव अजय भल्ला ने अब ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के प्रतिनिधियों से चर्चा के लिए उन्हें आमंत्रित किया है।
हिट एंड रन को लेकर कानून में दस साल की सजा और लाखों रुपए के जुर्माने का नया प्रावधान किया है जिसका देशभर में विरोध शुरू हो गया है। दो दिन से बस-ट्रक ड्रायवर हड़ताल पर हैं जिसका असर अब धीरे-धीरे सामने आने लगा है। लोगों में हड़ताल की वजह से हड़कंप मच गया है और वे न केवल डीजल-पेट्रोल बल्कि घर की जरूरी चीजों के स्टॉक की सोचने लगे हैं। डीजल-पेट्रोल पंपों पर वाहनों की लंबी लाइन लग रही हैं तो कुछ पंप पर स्टॉक ही खत्म हो गया है।
परिवहन मंत्री का बातचीत से रास्ते का सुझाव
मध्य प्रदेश के परिवहन मंत्री उदयप्रताप सिंह ने ड्रायवरों की हड़ताल को लेकर अपील की है कि बातचीत से सभी समस्या का हल निकल जाता है। हिट एंड रन के खिलाफ ड्रायवरों को कुछ कहना है कि उन्हें अपनी बात रखना चाहिए। ड्रायवरों से कहा है कि वे ऐसा कोई कदम नहीं उठाए जिससे जन सामान्य को परेशानी हो। दूध-फल सब्जी के बारे में उन्हें सोचना चाहिए। मुख्यमंत्री मोहन यादव भी इस बारे में चिंतित हैं और ड्रायवरों को मांग को लेकर चर्चा करना चाहिए।
ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के साथ केंद्र सरकार की बैठक
वहीं, ड्रायवरों की हड़ताल को लेकर अब केंद्रीय ट्रांसपोर्ट सचिव अजय भल्ला ने ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के प्रतिनिधियों को चर्चा के बुलाया है। इसके पहले ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के प्रतिनिधियों ने जूम मीटिंग कर देशभर के अपने साथियों से हड़ताल को लेकर चर्चा की थी जिसमें केंद्र सरकार को कड़ा संदेश देने की तैयारी की गई।
Leave a Reply