मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गुजरात-दिल्ली एटीएस और एनसीबी द्वारा पकड़ी गई ड्रग्स फैक्ट्री से जुड़े हरीश आंजना का नाम नारकोटिक्स तस्करी में कोई नया नहीं है। उसके खिलाफ चार मामले पहले से चल रहे हैं जिनमें उसे जमानत मिली हुई है। हम आपको बता रहे हैं हरीश आंजना कौन है और उसके परिवार का क्या बैकग्राउंड है।
मंदसौर में नाहरगढ़ थाना क्षेत्र में गांव है माल्या खेरखेड़ा। मंदसौर जिले के गांवों की तरह माल्या खेरखेड़ा में भी अफीम की खेती से किसान जुड़े हैं। हरीश आंजना के पिता की भी खेती है। किसान परिवार के हरीश का संबंध नशे के कारोबार से कोई नया रिश्ता नहीं है बल्कि उसके अवैध कारोबार का इतिहास कई सालों पुराना है। इसी वजह से उसके खिलाफ चार अलग-अलग प्रकरण भी दर्ज हो चुके हैं और वह जमानत पर भी बाहर घूम रहा है।
डिप्टी सीएम के बंगले तक पहुंच
यह चर्चा है कि डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के क्षेत्र में रहने वाले हरीश आंजना के उनसे करीबी संबंध हैं। उसके संबंधों का अंदाज इससे लगाया जा सका है कि वह देवड़ा के बंगले तक पहुंच रखता है। वायरल हुई तस्वीरों में देवड़ा के साथ मुंह मीठा कराते हुए जो तस्वीर दोनों के बीच के निकट संबंधों के लिए काफी माना जा रहा है। हालांकि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से लेकर पार्टी के कई नेताओं ने हरीश आंजना के जगदीश देवड़ा के साथ तस्वीरों को लेकर सफाई दी है और भाजपा से उसके संबंधों का इनकार किया है।
Leave a Reply