पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच कहा कि मैं विदा होने के लिए तैयार हूं। अपने आपको थोपना नहीं चाहता। पढ़िये कमलनाथ ने यह बात कहां और किस कार्यक्रम में कही।
भाजपा में जाने की चर्चाओं पर कई बार मीडिया की कहानी बताने वाले कमलनाथ ने बुधवार को अपने संसदीय क्षेत्र छिंदवाड़ा में भावनात्मक भाषण में क्षेत्र की जनता से दिल की बात कही। उन्होंने चौरई विधानसभा क्षेत्र के चांद ब्लॉक में पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा कि आप लोग कमलनाथ को विदा करना चाहते हैं। मैं विदा होने के लिए तैयार हूं। अपने आपको थोपना नहीं चाहता हूं। उन्होंने कार्यकर्ताओं को कहा कि ये आपकी मन मंशा की बात है। कमलनाथ ने चेताया कि भाजपा आक्रामक है, मगगर आप लोग डरिये नहीं। यह इनका दिखावा होता है। किसी के बुलावे का इंतजार नहीं करें। कमलनाथ ने कहा कि बस छह सप्ताह की ही बात है। छिंदवाड़ा की नींव को युवाओं को और मजबूत करने की अपील की।
उल्लेखनीय है कि कमलनाथ पिछले दिनों अपने भाजपा में जाने की चर्चाओं को लेकर काफी सुर्खियों में रहे थे और दिल्ली में उनके समर्थक भी उस दौरान पहुंच गए थे। कई तरह के घटनाक्रम घटे जिनकी वजह से कमलनाथ के कांग्रेस छोड़ने की चर्चाओं को बल मिला तो समर्थकों के बयानों में भी कमलनाथ के साथ ही रहने की बातों से उन्हें जोर मिलता गया। कमलनाथ ने कभी स्पष्ट रूप से उन चर्चाओं का खंडन नहीं किया। कांग्रेस हाईकमान से उनकी चर्चा के बाद कमलनाथ ने भाजपा में जाने की खबरों को मीडिया की बनाई कहानी कहकर अपने आपको बचा लिया था। अब वे अपने संसदीय क्षेत्र में ऐसे भावनात्मक भाषण देकर लोकसभा चुनाव में अपने गढ़ को सुरक्षित रखने में जुट गए हैं।
Leave a Reply