मध्य प्रदेश में कांग्रेस के भीतर प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को कुछ नेताओं का साथ मिल रहा है लेकिन अधिकांश नेता उनसे दूरी बनाते नजर आ रहे हैं। मंगलवार को उनके जन्मदिन पर नेताओं ने दूर से ही सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई देकर औपचारिकताएं पूरी कीं। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के जन्मदिन के लिए नेता उनके छिंदवाड़ा तक पहुंच गए और सोशल मीडिया पर अपने फोटो भी शेयर किए। पढ़िये मध्य प्रदेश कांग्रेस के भीतर चल रहे नेताओं के आंतरिक घमासान पर रिपोर्ट।
कांग्रेस में विधानसभा चुनाव के बाद हाईकमान ने जिस तरह युवा नेतृत्व को आगे बढ़ाने के लिए फैसला लिया था, वह नेताओं-कार्यकर्ताओं द्वारा स्वीकार नहीं किया जा रहा है। प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए विधानसभा चुनाव हारे पूर्व मंत्री जीतू पटवारी को कई नेता अपना नेता मानने से कतरा से रहे हैं तो नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार से भी उनकी पटरी शुरुआती कदमताल के बाद विपरीत दिशाओं में दोनों की चाल नजर आने लगी है। पटवारी की अपनी कार्यकारिणी के ऐलान के बाद उनके खिलाफ माहौल ज्यादा बड़ा है जो 18-19 नवंबर को कमलनाथ व पटवारी के जन्मदिन के आयोजनों से साफ नजर भी आने लगा है।
पटवारी के जन्मदिन पर कमलनाथ को बधाई देने छिंदवाड़ा पहुंचे उमंग
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का 18 नवंबर को जन्मदिन था जिसके लिए नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने 19 नवंबर को छिंदवाड़ा का कार्यक्रम बनाया। वहां ग्वालियर से पूर्व विधायक प्रवीण पाठक भी मौजूद थे, दोनों एकसाथ कमलनाथ से मुलाकात कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। 19 नवंबर का जीतू पटवारी का जन्मदिन था और उमंग उन्हें व्यक्तिगत रूप से बधाई देने के बजाय सोशल मीडिया पर संदेश दिया। पटवारी ने इसी तरह का संदेश सोशल मीडिया पर कमलनाथ को जन्मदिन की बधाई का भेजा जिसमें उन्हें एक चर्चित तस्वीर भी लगाई। तस्वीर में वे कमलनाथ के सिर के ऊपर ऊंचे स्थान पर बैठे नजर आ रहे हैं।
अजय सिंह-अरुण ने भी सोशल मीडिया पर भेजा संदेश
पीसीसी चीफ पटवारी के जन्मदिन पर बधाई के लिए प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में केक काटा गया जिसमें वे वरिष्ठ नेता विधायक व पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह, राज्यसभा सदस्य अशोक सिंह, मीडिया प्रभारी मुकेश नायक शामिल हुए जो धरना-आंदोलन के लिए बनाई गई एक कमेटी में शामिल हैं और बैठक के लिए वहां पहुंचे थे। वहीं, वरिष्ठ नेता विधायक व पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री व पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव ने सोशल मीडिया पर बधाई संदेश पोस्ट कर पटवारी को भेजा तो पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने यह भी जरूरी नहीं समझा।
Leave a Reply