कांग्रेस में जीतू पटवारी को पहली-दूसरी लाइन के दिग्गज नहीं मान रहे अपना नेता, 96 में से 47 ही पहुंचे बैठकों में

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी की दस महीने बाद घोषित कार्यकारिणी में बड़े नेताओं व उनके समर्थकों को स्थान नहीं दिए जाने की प्रतिक्रिया गुरुवार को बुलाई पॉलीटिकल अफेयर्स कमेटी, कार्यकारिणी के विशेष व स्थायी आमंत्रिों की बैठक में नजर आई। पहली और दूसरी लाइन के बड़े नेताओं सहित करीब 49 नेता बैठक से दूर रहे। मध्य प्रदेश कांग्रेस के जिन 96 प्रमुख नेताओं को बैठक में पहुंचना था, उनमें से केवल 47 ही पहुंचे। पढ़िये रिपोर्ट।

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी का विधानसभा चुनाव के बाद हाईकमान ने पुनर्गठन किया था जिसमें प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को बनाया गया। पटवारी के नेतृत्व में पिछले दिनों अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने कार्यकारिणी का गठन किया जिसमें 17 उपाध्यक्ष, 71 महामंत्री, 16 एक्जीक्यूटिव कमेटी मेम्बर, 33 स्थायी आमंत्रित व 40 विशेष आमंत्रित सदस्य बनाए गए। इसके तीन दिन पहले 38 सदस्यों की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी बनाई थी। पटवारी ने पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी और स्थायी-विशेष आमंत्रितों की गुरुवार को बैठक बुलाई थी जिसमें उपस्थिति ने उनके कमेटी गठन से उपजी नेताओं की नाराजगी का प्रतिबिंब दिखाया।
पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी में 23 में से आठ नेता ही पहुंचे
जीतू पटवारी और प्रभारी महासचिव भंवर जितेंद्र सिंह की उपस्थिति में पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की गुरुवार को आयोजित पहली बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह व डॉ. गोविंद सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन, विधायक फूलसिंह बरैया व सत्यपाल सिंह सिकरवार, पूर्व सांसद नकुल नाथ, पूर्व मंत्री बाला बच्चन, महिला कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शोभा ओझा, पूर्व मंत्री तरुण भनोत, पूर्व विधायक प्रवीण पाठक जैसे चेहरे नदारत रहे। जो आठ चेहरे बैठक में दिखाई दिए उनमें राज्यसभा सदस्य विवेक तनखा व अशोक सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा व डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति, सेवादल प्रदेश प्रमुख योगेश यादव, एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे शामिल हैं।
73 स्थायी-विशेष आमंत्रित में 39 बैठक में शामिल
वहीं, पीसीसी में बुलाई गई दुसरी बैठक कार्यकारिणी के स्थायी और विशेष आमंत्रितों में 73 में से केवल 39 नेताओं ने उसमें शामिल होना उचित समझा। अधिकांश नेता अपने आपको उचित सम्मान नहीं दिए जाने और पदावनत किए जाने से नाराज दिखाई दिए। इस बैठक में कार्यकारिणी में महामंत्री बनाए गए दो नेता पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल व अमित शर्मा जरूर दिखाई दिए। जो नेता इस बैठक में नजर आए उनमें प्रमुख डॉ. राजेंद्र सिंह, रामेश्वर नीखरा, यादवेंद्र सिंह, राजा पटैरिया, सज्जन सिंह वर्मा, डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ, मुकेश नायक, विक्रम सिंह नातीराजा, चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी, गोविंद गोयल, केपी सिंह, अजीता बाजपेयी रहे।
50 फीसदी नेताओं की अनुपस्थिति मौजूदगी से नेतृत्व पर सवाल
प्रदेश कांग्रेस कमेटी की नवगठित कार्यकारिणी की पटवारी ने पहली बैठक बुलाई लेकिन उसमें पहले दिन दो बैठकों से 50 फीसदी नेताओं की अनुपस्थिति से नेतृत्व पर सवाल उठने लगे हैं। यह भी कहा जा रहा है कि नेताओं की अनुपस्थिति कोई व्यक्तिगत या आपातकालीन कामकाज के लिए नहीं रही है बल्कि आपसी रायमशविरा कर विरोध दर्ज कराने के लिए रही है। जिन नेताजी को खुश करने के लिए कार्यकारिणी में प्रदेश के दूसरे नेताओं को साइडलाइन किया गया, वे भी यह जानते हुए अपने सभी रिश्तेदारों के साथ बैठकों से दूर रहे हैं। अब देखना यह है कि तथाकथित असल कार्यकारिणी उपाध्यक्ष, महामंत्री, संयुक्त सचिव व सचिवों की शुक्रवार को बुलाई गई बैठक में कितने पदाधिकारी शामिल होते हैं क्योंकि इन पदाधिकारियों में से भी कुछ अपनी पदावनति को लेकर नाराज चल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today