-
दुनिया
-
सिख समाज का इंदौर में “राहुल गांधी होश में आओ” के नारो के साथ प्रदर्शन
-
फिलीपीन्स ग्लोबल समिट में INDIA का प्रतिनिधित्व कर रहीं BHOPAL की यशस्वी कुमुद
-
यूएन वीमन और नोकिया का राज्य शासन के साथ मेंटरिंग वूमेन, एम्पॉवरिंग फ्यूचर्स कार्यक्रम
-
भोपाल के सुभाष एक्सीलेंस स्कूल में मनाया गया पहला अंतरिक्ष दिवस
-
रेशम से दवाईयां बनाने के लिये कार्य प्रारंभ
-
अयोध्या, काशी, गया, पुरी और गंगासागर का IRCTC का टूर पैकेज, MP में 11 शहरों से बैठ सकेंगे तीर्थयात्री
भारतीय रेलवे के इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन द्वारा अगले महीने एक तीर्थयात्री विशेष ट्रेन चलाई जा रही है जिसमें नौ रातें और दस दिन का टूर पैकेज है। यह ट्रेन मध्य प्रदेश के 11 शहरों से होकर जाएगी जहां से तीर्थयात्री सवार होकर अयोध्या, काशी, गया, पुरी और गंगासागर के दर्शन कर सकते हैं। पढ़िये रिपोर्ट कहां से मिलेगी ट्रेन और क्या टूर पैकेज है।
आईआरसीटीसी द्वारा मध्यप्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। यह ट्रेन 20 सितंबर को जबलपुर से “पुरी, गंगासागर, भव्य काशी यात्रा” के लिए रवाना होगी। ट्रेन मध्यप्रदेश के इंदौर, देवास, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, रानी कमलापति, इटारसी, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी एवं अनूपपुर स्टेशनों से होते हुए जाएगी, जहाँ से यात्री इस ट्रैन पर सवार हो सकेंगे।
टूर पैकेज
नौ रातें और दस दिनों की इस यात्रा में पुरी, गंगासागर, गया, वाराणसी एवं अयोध्या के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जायेगा। इसके लिए यात्रियों को स्लीपर इकोनॉमी क्लास में प्रति व्यक्ति 17,200 रुपए, थर्ड एसी स्टैंडर्ड में प्रति व्यक्ति 27,750 रुपए और सेकंड एसी कंफर्ट क्लास में 36,500 प्रति व्यक्ति खर्च देना होगा।
ऐसे करा सकेंगे बुकिंग
इच्छुक पर्यटक इसकी बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन व अधिकृत एजेंट से भी करा सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर जबलपुर – 0761-2998807, 9321901832, 9987931729, भोपाल – 8287931729, 9321901861, 9321901862 और इंदौर – 0731-2522200, 8287931723, 9321901865, 9321901866
Posted in: bhopal, bhopal news, अन्य, देश, धर्म व संस्कृति, मध्य प्रदेश, मेरा मध्य प्रदेश, राज्य, व्यापार
Tags: bhopal, bhopal hindi news, bhopal khabar, bhopal khabar samachar, india, madhya pradesh, madhya pradesh . india
Leave a Reply