-
दुनिया
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
ऑपरेशन सिंदूर ने बताया आतंकवादियों का छद्म युद्ध, प्रॉक्सी वॉर नहीं चलेगा, गोली चलाई जाएगी तो गोले चलाकर देंगे जवाब
-
मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर कामलीला, नेताजी की महिला शिक्षक मित्र संग आशिकी का वीडियो वायरल
-
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा आंबेडकर संविधान जलाना चाहते थे, मनुस्मृति को तो गंगाधर सहस्त्रबुद्धे ने जलाया
-
अंतरराष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवसः अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि पाने वाले दिव्यांगजनों का सम्मान

सांकेतिक भाषा के महत्व को बढ़ावा देना और भारत में बधिर समुदाय के अधिकारों और समावेशिता लाने के उद्देश्य
डेफ कैन फाउंडेशन के विशेष सहयोग द्वारा एक अंतरराष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग सशक्तिकरण के ऑडिटोरियम में मंत्री सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण नारायन सिंह कुशवाह द्वारा किया गया. कार्यक्रम में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विशेष उपलब्धि प्राप्त करने वाले उत्कृष्ट दिव्यांगजनों का सम्मान भी किया गया.
राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विशेष उपलब्धि प्राप्त करने वाले उत्कृष्ट दिव्यांगजनों सर्वश्री कनिष्का शर्मा ताइक्वांडो , वैभव परनजपे क्रिकेट के क्षेत्र में, अब्दुल समद हॉकी के क्षेत्र में, हार्दिक मजूमदार स्केटिंग के क्षेत्र में, मधु देवी लखेरा इंडियन साइन लैंग्वेज के क्षेत्र में, चांदनी सिलावत साहसिक गतिविधियों के क्षेत्र में, सम्मान के अलावा जिला स्तर पर विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में अशासकीय संस्था उमंग गौरव दीप , माधुरी आयाम एवं शासकीय दृष्टि एवं श्रवण वधिथार्थ के छात्रों द्वारा सांकेतिक नित्य की प्रस्तुति दी ।
इस अवसर पर प्रीति सोनी डेफ कैन फाउंडेशन की महासचिव ने बताया कि सांकेतिक भाषा के महत्व को बढ़ावा देने में एक मील का पत्थर साबित होगी जिसमें मध्य प्रदेश में मौजूद चुनौतियों, जैसे कि पुलिस स्टेशन, अस्पताल, अदालतों, और स्कूलों में बधिर शिक्षकों की कमी को उजागर करना था। उन्होंने इन समस्याओं को दूर करने के लिए त्वरित कार्रवाई की मांग की।
इस पर सामाजिक न्याय मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा ने कहा कि दिव्यांग जनों की समस्याओं में आवश्यक बदलावों को लागू करने का आश्वासन दिया। मंत्री ने यह भी बताया की कि अब अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा कार्यक्रम हर साल 23 सितंबर को आयोजित किया जाएगा।
इस अवसर पर संदीप रजकजी, आयुक्त निशक्तजन, ने कहा कि मध्य प्रदेश के सभी स्कूलों में बधिर शिक्षक होने चाहिए। इसके साथ ही, श्रीमती सोनाली पोंक्षे वायंगंकर (IAS), प्रमुख सचिव सामाजिक न्याय, ने बताया कि उन्होंने A से Z तक सांकेतिक भाषा सीखना शुरू कर दिया है और यह सीखना कठिन नहीं है। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे बुनियादी सांकेतिक भाषा सीखेंगी और दूसरों को भी इसे सीखने के लिए प्रेरित करेंगी। इस अवसर पर श्रीमती सोनाली पोंक्षे वायंगंकर , प्रमुख सचिव सामाजिक न्याय आयुक्त डॉ. राम राव भोंसले , संदीप रजक आयुक्त निशक्तजन, श्री साजू स्टीफिन, सचिव नेशनल एसोसिएशन ऑफ डेफ , श्री कमलेश डोंगरे महासचिव मध्यांचल डेफ एसोसिएशन ,श्रीमती प्रीति सोनी महासचिव डेफ कैन एसोसिएशन , श्री विश्वजीत झरिया , संयुक्त संचालक वित्त सहित एनजीओ के प्रतिनिधि एवं दिव्यांगजन बच्चे उपस्थित थे।
Posted in: bhopal, bhopal news, Uncategorized, अन्य, ज्ञान-विज्ञान, दुनिया, देश, मध्य प्रदेश, मेरा मध्य प्रदेश, राज्य, स्वास्थ
Tags: bhopal, bhopal hindi news, bhopal khabar, bhopal khabar samachar, india, madhya pradesh, madhya pradesh . india
Leave a Reply