भारतीय संसद के लिए लोकसभा और राज्यसभा सीटों का परिसीमन होने की चर्चाएं हैं जिसकी एक प्रारंभिक तस्वीर सामने आई है। सबकुछ ठीक रहा तो भारतीय संसद भवन में 1132 सांसद बैठेंगे जो अभी 788 है। मध्य प्रदेश में लोकसभा की 20 सीटें तो राज्यसभा की आठ सीटें बढ़ जाएंगी। पढ़िये लोकसभा-राज्यसभा की जनसंख्या 2011 के आधार पर परिसीमन के बाद अनुमानित की गईं लोकसभा-राज्यसभा सीटों की संख्या पर रिपोर्ट।
एक देश एक चुनाव के साथ लोकसभा-राज्यसभा और विधानसभाओं की सीटों के परिसीमन को लेकर कवायद चल रही है। राजनीतिकों में इस परिसीमन को लेकर काफी उत्सुकता है और इस वजह से परिसीमन के अनुमानित आंकड़े अब चर्चा में आने लगे हैं। ऐसा ही एक आंकड़ा जनसंख्या 2011 के आधार पर हाल ही में लोकसभा-राज्यसभा सीटों को लेकर सामने आया है जिसमें नए संसद भवन में 1132 सांसदों के पहुंचने की बात बताई गई है। इसमें 800 सीटें लोकसभा की बताई गई हैं तो 332 राज्यसभा की बताई गई हैं। वर्तमान स्थिति से तुलना की जाए तो अभी लोकसभा में 543 और राज्यसभा में 245 सांसद होते हैं। मतलब लोकसभा में आज की तुलना में 257 और राज्यसभा में 87 सीटों का इजाफा हो जाएगा। नए संसद भवन में लोकसभा के सदस्यों के लिए 888 तो राज्यसभा सदस्यों के लिए 384 सीटें हैं यानी परिसीमन के बाद भी लोकसभा में 88 व राज्यसभा में 52 सीटें खाली रहेंगी।
मध्य प्रदेश में 68 लोकसभा-राज्यसभा सदस्य
आने वाले समय में परिसीमन के बाद जो स्थिति एक आंकड़े में सामने आई है, उसके मुताबिक मध्य प्रदेश से 49 लोकसभा सदस्य चुनाव जीतकर पहुंचेंगे तो 19 राज्यसभा सदस्य राज्य का संसद में प्रतिनिधित्व करेंगे। अभी मध्य प्रदेश में लोकसभा की 29 और राज्यसभा की 11 सीटें हैं। परिसीमन में मध्य प्रदेश को 20 लोकसभा सीटें अतिरिक्त मिलने की स्थितियां बताई जा रही हैं तो राज्यसभा में राजनीतिक दलों को आठ अतिरिक्त सीटों का लाभ मिलेगा।
Leave a Reply