-
दुनिया
-
सिख समाज का इंदौर में “राहुल गांधी होश में आओ” के नारो के साथ प्रदर्शन
-
फिलीपीन्स ग्लोबल समिट में INDIA का प्रतिनिधित्व कर रहीं BHOPAL की यशस्वी कुमुद
-
यूएन वीमन और नोकिया का राज्य शासन के साथ मेंटरिंग वूमेन, एम्पॉवरिंग फ्यूचर्स कार्यक्रम
-
भोपाल के सुभाष एक्सीलेंस स्कूल में मनाया गया पहला अंतरिक्ष दिवस
-
रेशम से दवाईयां बनाने के लिये कार्य प्रारंभ
-
ओलिंपिक में भारत की आस्ट्रेलिया के खिलाफ 52 साल बाद जीत, 3-2 से हराया
पेरिस ओलिंपिक में भारत ने आज हॉकी में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 52 साल के जीत के सूखे को खत्म करते हुए 3-2 से जीत हासिल की है। भारत इस जीत के साथ अपने पूल में दूसरे पायदान पर है और वह क्वालीफाइंग चार टीम में से एक है। वहीं, आर्चरी में मिक्स्ड प्रतिस्पर्धा में भारतीय टीम ने पहले स्पेन में हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई लेकिन सेमीफाइनल में शाम को दक्षिण कोरिया टीम और फिर कांस्य पदक के लिए अमेरिकी टीम से हार गई। जानिये विस्तृत परिणाम।
ओलंपिक 2024 के छठे दिन भारत के लिए हॉकी में काफी खुशखबरी वाला रहा क्योंकि 52 साल पहले जिस आस्ट्रेलिया की टीम को भारतीय हॉकी टीम ने हराया था, उसे आज मात दी। इसमें अभिषेक का फील्ड गोल और हरमनप्रीत के पेनल्टी कॉर्नर व पेनल्टी स्ट्रोक से किए गए गोल का अहम योगदान रहा। आस्ट्रेलिया पर भारतीय टीम ने आक्रामक खेल खेलते हुए शुरू से ही हावी रुख अपनाया।
वहीं, ओलिंपिंग में सेलिंग में विष्णु सरवनन चार रेस के बाद 22वें स्थान पर रहे तो आर्चरी में भारतीय तीरंदाज अंकिता भकत और धीरज बोम्मदेवरा ने स्पेन को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई लेकिन सेमीफाइनल इस जोड़ी को दक्षिण कोरिया की जोड़ी ने हरा दिया और कांस्य पदक की दौड़ में भी भारतीय टीम अमेरिकी टीम से हार गई। शूटिंग में मनु भाकर 25 मीटर पिस्टल फाइनल में पहुंच गईं हैं और अब उनका तीसरा पदक लगभग फाइनल हो गया है। जूडो में तूलिका मान राउंड ऑफ 32 में हार गईं तो रोइंग में बलराज पंवार अंतिम डी में पांचवें स्थान पर रहे।
Posted in: bhopal, bhopal news, Uncategorized, अन्य, खेल, दुनिया, देश, मध्य प्रदेश, मेरा मध्य प्रदेश, राज्य
Tags: bhopal, bhopal hindi news, bhopal khabar, bhopal khabar samachar, india, madhya pradesh, madhya pradesh . india
Leave a Reply