INC की बेरोजगार युवाओं की छिंदवाड़ा में महापंचायत, आंकड़ों से दिखाई BJP शासन की भयावह तस्वीर

मध्य प्रदेश में भाजपा सरकारों की गलत नीतियों के कारण युवा बेरोजगारी से परेशान हैं और ऐसे बेरोजगार युवाओं की कांग्रेस के बेरोजगार प्रकोष्ठ ने छिंदवाड़ा में महापंचायत बुलाई। आंकड़ों के माध्यम से कांग्रेस ने बेरोजगार युवाओं के सामने उनके सामने भयावह तस्वीर रखकर भाजपा शासन की नीतियों को दोषी बताया। पढ़िये महापंचायत की रिपोर्ट जिसमें कांग्रेस ने बेरोजगारी की समस्या को युवाओं के सामने रखा।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के गृह जिले छिंदवाड़ा में सांसद नकुलनाथ की अध्यक्षता में कांग्रेस के बेरोजगार प्रकोष्ठ ने बेरोजगार युवाओं की महापंचायत का आयोजन किया। आसपास के जिलों के करीब डेढ़ हजार बेरोजगार युवाओं व प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने इसमें हिस्सा लिया। नकुलनाथ के सामने बेरोजगार युवाओं ने रोजगार को लेकर सवाल किए जिनका उन्होंने जवाब देकर उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया। प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अतुल गजभिये ने मंच संचालन किया। नकुलनाथ ने बताया कि कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में बेरोजगारी की समस्या के समाधान के लिए कई वादे किए हैं और रोजगार की संभावनाओं के रास्तों को बताया है। नकुलनाथ ने कहा कि भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार की वजह से प्रदेश में उद्योगपति निवेश करने से बच रहे हैं जिससे रोजगार के अवसर पैदा नहीं हो रहे हैं।
द्विवेदी ने बेरोजगार प्रकोष्ठ की उपयोगिता बताई
पीसीसी महामंत्री एवं प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी ने बेरोजगार प्रकोष्ठ के गठन और उसकी उपयोगिता को बताया। युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कमलनाथ के विजन के बारे में बताया। द्विवेदी ने कहा कि आज मध्यप्रदेश में बेरोजगार की स्थिति भयावह है जिसमे आज प्रदेश में 50 लाख से अधिक लोग बेरोजगार हैं। इसमें से 30 लाख से अधिक तो पंजीकृत बेरोजगार हैं। युवा बेरोजगारी से त्रस्त होकर आत्महत्या कर रहा हैl बीजेपी सरकार की नीतियों के चलते प्रदेश में 17 हजार से अधिक युवा आत्महत्या कर चुके हैं। कांग्रेस के वचन पत्र में दी गई शिक्षित-अशिक्षित बेरोजगार युवाओं को द्विवेदी ने बताया कि सरकार में आने के बाद कांग्रेस हर साल दो लाख पदों की भर्ती करेगी। पंचायत स्तर पर नए एक लाख पद निर्मित किए जायेंगे। युवाओं 1500 से 3000 रुपए दिए जाएंगे। 1000 करोड़ से तैयार प्रदेश में 4 आईटी पार्क बनेंगे और स्टार्ट अप फंड योजना चालू होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today