मध्य प्रदेश की पड़ोसी राज्यों की सीमा से लगे चेक पोस्टों पर परिवहन विभाग की अवैध वसूली के आरोप लगते रहे हैं और महाराष्ट्र की सेंधवा सीमा पर स्थित चेकपोस्ट का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें खुलेआम खाकी वर्दी पहने परिवहन विभाग के कर्मचारी आरटीओ नेमप्लेट की गाड़ी के साथ वसूली करते दिखाई दे रहे हैं जिनका संवाद भी वीडियो में सुनाई दे रहा है। देखिये रिपोर्ट।
मध्यप्रदेश में परिवहन विभाग के चेकपॉइंट पर अवैध वसूली के आरोप आमतौर पर सुने जाते रहे हैं। सीमावर्ती चेकपोस्ट पर अवैध वसूली के आरोप ज्यादा लगते हैं और अभद्रता की बातें भी सामने आती हैं। हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें परिवहन विभाग की खाकी वर्दी में कुछ लोग दिखाई दे रहे हैं। एक गाड़ी भी चेकपोस्ट के पास खड़ी है जिसकी नेमप्लेट में आरटीओ लिखा दिख रहा है।
चेक पोस्ट पर खाकी वर्दी में जो लोग हैं वे ट्रक चालकों को अभद्र भाषा में धमकाकर और पूरी तरह नियम विरुद्ध अवैध वसूली करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में आरटीओ की पट्टी लगी स्कॉर्पियो कार नंबर एमपी 09 एई 7776 में सिर्फ दो आरक्षक टीएसआई या आरटीआई नहीं हैं। 500 रुपये के लिए धमकाने वाला परिवहन आरक्षक नरेन्द्र बरखड़े बताया जा रहा है। 500 रुपये तो देने पड़ेंगे, नहीं तो ई-चालान बना दूंगा। धूलिया की एक टेम्पो ट्रेवलर से यह वसूली की जा रही है।
Leave a Reply