मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव हैं और ऐसे मौके पर प्रदेश की सीमा पर चैक पोस्ट में अवैध वसूली के आरोप लगे हैं। यह आरोप किसी व्यक्ति ने नहीं बल्कि ट्रक ऑपरेटर्स के संगठन के पदाधिकारी ने लगाए हैं। पढ़िये रिपोर्ट।
मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के महिदपुर के ट्रक ऑपरेटर्स यूनियन के अध्यक्ष मुजाहिद हुसैन नागौरी ने प्रदेश की सीमावर्ती चैक पोस्ट पर अवैध वसूली के आरोप लगाए हैं। नागौरी ने बैतूल जिले की सुंसधरा मोत चैक पोस्ट पर मध्य प्रदेश की गाड़ियों से 1000 रुपए और अन्य प्रदेश की गाड़ियों से 1500 से 2500 तक की राशि वसूले जाने के आरोप लगाए हैं। नागौरी ने वीडियो में बयान रिकॉर्ड कर यह आरोप लगाए हैं और कहा है कि इस संबंध में चैक पोस्ट प्रभारी से बात की गई तो उन्होंने पहले चैक करने और इसे रोकने का आश्वासन दिया लेकिन इसके बाद जब वे स्वयं बैतूल के चैक पोस्ट पर पहुंचे तो उन्होंने फोन अटैंड ही नहीं किया। इसके बाद चुनाव आयोग को इसकी शिकायत की।
Leave a Reply