पांच सितारा होटलों के अपने अलग ही नियम चलते हैं। भोपाल में खुली एक पांच सितारा हैरिटेज होटल का एक अनोखा नियम एक परिवार को भारी पड़ गया। इस परिवार के साथ वयस्क बेटे-बेटी व नाबालिग पोता था तो उन्हें पांच सितारा होटल के एक अनोखे नियम से प्रवेश ही नहीं दिया गया। जानिये यह कौन सा होटल है जहां यह घटना हुई और परिवार के साथ कैसा व्यवहार हुआ।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में नवाबकाल की बिल्डिंग सदर मंजिल है जिसे पिछले दिनों ही हैरिटेज होटल का रूप दिया गया है। अब यह सदर मंजिल हैरिटेज एटमॉस्फियर होटल के नाम से जाना जाएगा। यह होटल पांच सितारा है जिसका लुक पुरानी जर्जर सदर मंजिल से बिलकुल हटकर नजर आ रहा है। वेबसाइट पर इस होटल के आलीशान कमरे, बाथरूम, डायनिंग हॉल और सुंदर एलीवेशन की तस्वीरें देखकर लोग यहां परिवार के साथ खाना खाने का प्लान बनाते हैं मगर यहां का एक अनोखा नियम लोगों के लिए कष्टप्रद साबित हो रहा है। इसका एक उदाहरण रविवार 23 मार्च 2025 को सामने आया है।
दंपति बेटे-बेटी व पोते के साथ पहुंचे, निराश लौटे
शहर के एक प्रतिष्ठित व्यक्ति मनोज सप्रा 23 मार्च को अपनी पत्नी, बेटे-बेटी और पोते के साथ सदर मंजिल की हैरिटेज होटल में लंच के लिए पहुंचे थे। मगर उन्हें गेट पर महिला कर्मचारी ने रोक लिया। बेटे-बेटी की उम्र वयस्क थी तो उन्हें महिला कर्मचारी ने अंदर प्रवेश नहीं दिया। जब उन्होंने कारण पूछा तो वयस्क बच्चों के साथ एंट्री प्रतिबंधित बताई और कहा कि 18 साल से कम उम्र के बच्चों को ही साथ में प्रवेश दिया जा सकता है।
सोमवार को भी बुकिंग से टाला गया
इस घटना के बाद जब खबर सबकी डॉट कॉम की ओर से संवाददाता ने अपनी पत्नी व 21 साल के बेटे के साथ डिनर की बुकिंग के लिए वेबसाइट पर दिए गए नंबर कॉल किया तो महिला कर्मचारी ने अच्छे से बात की। मगर जब बेटे की उम्र सुनी तो उन्होंने जवाब दिया कि वे पूछकर कॉल बैक करती हैं। उन्होंने मोबाइल नंबर लेकर यह आश्वासन दिया मगर करीब एक घंटे तक इंतजार के बाद भी कोई कॉल नहीं आया।
Leave a Reply