मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मैदानी अधिकारियों के अनुचित व्यवहार को लेकर कड़े फैसले लिए जा रहे हैं लेकिन अभी भी प्रशासनिक अमले व अन्य सरकारी कर्मचारियों में अनुशासन के प्रति लापरवाही बरती जा रही है। एक वीडियो वायरल हो रहा है जो मध्य प्रदेश के देवास के सरकारी अस्पताल का बताया जा रहा है जिसमें महिला कर्मचारी किसी ब्यूटी पार्लर में होने वाली गतिविधियों की तरह काम करती दिखाई दे रही हैं। पढ़िये रिपोर्ट।
मध्य प्रदेश में अब तक मैदानी प्रशासनिक अधिकारियों के अनुचित व्यवहार पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दो कलेक्टर तरुण राठी व किशोर कन्याल, एक एसपी विजय कुमार खत्री एक एसडीएम असवन राम चिरावन, एक तहसीलदार के खिलाफ एक्शन ले चुके हैं। गुना-शाजापुर जिलों के कलेक्टरों को काम में लापरवाही बरतने और लोगों के साथ अनुचित व्यवहार करने पर कार्रवाई हुई है तो गुना एसपी को काम में लापरवाही को लेकर एक्शन लिया गया। इसी तरह अधीनस्थों से गैर सरकारी कामकाज कराने तथा प्रदेश की जनता के साथ अभद्र भाषा का उपयोग करने पर सख्ती वाले निर्णय लिए गए।
अब सरकारी अस्पताल में लापरवाही
देवास जिले के एक सरकारी अस्पताल का वायरल हो रहे वीडियो में एक एनएनएम ब्यूटी पार्लर में कराए जाने वाले काम को करते हुए दिखाई दे रही है। तीन महिलाएं बाल को रंगने के काम में लगी हैं जो अस्पताल की टेबल पर यह काम करती दिखाई दे रही हैं। बालों को रंगते समय वे हिंदी भाषा में बातचीत करते भी सुनाई दे रही हैं। हालांकि इस वीडियो की अब तक पुष्टि नहीं हो सकी है।
Leave a Reply