भोपाल शहर के हलालपुर रोड से लगे मैरिज गार्डनों में से कुछ हाईटेंशन लाइनों के ठीक नीचे हैं जिससे बड़े हादसे की आशंका बनी रहती है। अब इसको लेकर राज्य मानव अधिकार आयोग ने भोपाल कलेक्टर सहित बिजली कंपनी के एमडी को नोटिस जारी किए हैं। इनसे ऐसे मैरिज गार्डन्स के बारे में तीन सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है।
गौरतलब है कि भोपाल में हलालपुर के पास इंदौर रोड पर कई मैरिज गार्डन हैं। इनमें से कई अवैध रूप से संचालित हैं। यहां कुछ मैरिज गार्डनों के हाईटेंशन लाइन के ठीक नीचे हैं। यह मामला सामने आने के बाद राज्य मानव अधिकार आयोग ने जिम्मेदारों से रिपोर्ट तलब की है। जिनसे आयोग ने रिपोर्ट मांगी है उनमें भोपाल कलेक्टर, सीएमडी, मप्र मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड, एवं आयुक्त, नगर निगम भोपाल शामिल हैं।
आयोग ने रिपोर्ट में मांगी यह जानकारी
- कितने मैरिज गार्डन हलालपुर रोड पर अवैध रूप से संचालित हो रहे है ?
- ऐसे मैरिज गार्डन्स पर विद्युत कनेक्शन किन परिस्थितियों और शर्तों पर दिये गये है ?
- ऐसे कितने मैरिज गार्डन्स के ऊपर से हाईटेंशन विद्युत लाइन जा रही है और क्या ऐसी स्थिति ऐसे मैरिज गार्डन्स के उपयोग के दौरान जन सुविधा के लिये जोखिमपूर्ण है ?
- हाईटेंशन लाइन के नीचे ऐसे मैरिज गार्डन्स के लिये भवन आदि के निर्माण की अनुमति किन परिस्थितियों और शर्तों पर दी गई है ?
- ऐसे मैरिज गार्डन्स को बन्द करने या हटाने के संबंध में क्या कार्यवाही की गई है ?
- जन सुरक्षा एवं अन्य हानि को रोकने के लिये क्या कार्यवाही की गई है ?
Leave a Reply