मध्य प्रदेश के अनुसूचित जाति-जनजाति के सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों के संगठन के अध्यक्ष व वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मणों पर विवादित बयान दिए जाने को लेकर तीखी प्रतिक्रिया हो रही है। भोपाल की हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि अपनी पत्नी को ब्राह्मणों के यहां भेजने की बात कही है तो कुछ अन्य ब्राह्मणों ने चेतावनी देते हुए वर्मा को सार्वजनिक रूप से माफी मांगने को कहा है। वहीं, वर्मा ने उनके भाषण को कांटछांट कर वायरल करने की बात कहते हुए कहा है कि अगर उनकी बातों से किसी को आघात पहुंचा तो वे माफी मांगते हैं। पढ़िये रिपोर्ट।
मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ यानी अजाक्स के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के दो दिन पहले दिए गए भाषण के विवादित अंशों के वायरल होने पर ब्राह्मण समाज के लोगों में भारी आक्रोश है। वर्मा के विवादित बयान पर भोपाल हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उन्हें चेतावनी देते हुए उन्हें कुत्ता कहा। तिवारी ने कहा कि वर्मा निकृष्ट मानसिकता का नीच व्यक्ति है और कुत्ते से भी बदतर बताया। वे यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि वह आईएएस बनने लायक नहीं है। उन्हें अनैतिक मानसिकता वाला बताते हुए तिवारी ने कहा कि वे खुद लिव इन रिलेशन में रहे और जेल में रह चुके हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा ही है तो वे अपनी पत्नी को ब्राह्मण के पास भेज दें। वहीं, भाजपा के पार्षद गिरीश शर्मा ने भी उन्हें ब्राह्मण समाज पर की गई टिप्पणी के लिए चेतावनी दी और कहा कि वे सार्वजनिक रूप से माफी मांगें। मप्र कांग्रेस की प्रवक्ता संगीता शर्मा ने भी संतोष वर्मा को ब्राह्मण समाज पर की गई टिप्पणी के लिए निलंबित करने की मांग की है और कहा है कि उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाना चाहिए।
Leave a Reply