केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हिंडनबर्ग के रिपोर्ट के सवाल पर कांग्रेसी पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कांग्रेस का काम देश में केवल अराजकता फैलाने व विवादित मामलों में उलझाना का रह गया है ।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रविवार को अपने लोकसभा क्षेत्र गुना के तीन दिवसीय दौरे की शुरुआत की , केंद्रीय मंत्री ने मीडिया को अपने लोकसभा क्षेत्र के तीन ज़िलों में जनसम्पर्क कार्यालय खुलने व ग्वालियर में उनके प्रयास द्वारा सेंटर आफ एंट्रेप्रेनियोरशिप जल्द खुलने की जानकारी दी । 6 लें ग्वालियर आगरा एक्सप्रेस वे के लिए पुनः पीएम मोदी व नितिन गड़करी जी को धन्यवाद दिया ।
हिंडनबर्ग के रिपोर्ट के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेसी को जमकर लताड़ा कहा कांग्रेस का काम देश में केवल अराजकता फैलाने व विवादित मामलों में उलझाना का रह गया है । पीएम मोदी व भाजपा के कार्यकर्ता एक मशाल लेकर चल रहे है । कांग्रेस केवल देश को भटकाने की कोशिश व अंधेरे में रखने की पद्धति रही है ।
Leave a Reply