इटारसी रेलवे स्टेशन पर एक हेल्थ इंस्पेक्टर और बिचौलिये को सीबीआई ने 75 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक इटारसी रेलवे स्टेशन पर हेल्थ इंस्पेक्टर हरिमोहन मीणा के पास नौ लाख 32 हजार 296 रुपए का एक बिल पेंडिंग था। बिल को पास करने तथा विजीलैंस जांच से बचाने के लिए हेल्थ इंस्पेक्टर ने एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी। इसमें हेल्थ इंस्पेक्टर की मध्यस्थता रेलवे में ही पेस्ट कंट्रोल के ठेकेदार देवराव पवार ने की। इन दोनों के अलावा दो अन्य लोग भी इस मामले में शामिल थे। सीबीआई ने शिकायत सही पाए जाने पर मामले में विगत 14 फरवरी को एफआईआर दर्ज की।
सीबीआई ने रिश्वत लेने वालों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। इसमें आरोपी हेल्थ इंस्पेक्टर मीणा और आरोपी बिचौलिया पेस्ट कंट्रोल वाला ठेकेदार देवराव शिकायतकर्ता से 75 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिए गए। दोनों को सीबीआई ने अदालत में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। इसके बाद सीबीआई ने हेल्थ इंस्पेक्टर के ऑफिस तथा दोनों आरोपियों के घरों की तलाशी ली है।
Leave a Reply