-
दुनिया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
गुना बस हादसाः 13 लोग जिस बस में जिंदा जले, उसका न बीमा, न टैक्स, न फिटनेस

गुना में डंपर से यात्री बस की टक्कर के बाद 13 लोगों की जिंदा जलने से मौत की बुधवार की घटना में सामने आया है कि बस का न टैक्स जमा था, न फिटनेस थी और बीमा भी समाप्त हो चुका था। इसके बाद भी गाड़ी सड़क पर दो साल से नियमों को ताक में रखकर चल रही थी और जिम्मेदारों ने कभी इसे देखा नहीं। घटना के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने परिवहन आयुक्त संजय झा सहित कलेक्टर तरुण राठी, एसपी विजय खत्री को हटा दिया है तो आरटीओ व नगर पालिका के सीएमओ को निलंबित कर दिया है। पढ़िए रिपोर्ट।
मध्य प्रदेश के गुना जिले में डंपर से एक यात्री बस की टक्कर हो जाने के बाद उसमें आग लगने की घटना में 13 लोगों की जिंदा जलने से मौत हो जाने तथा करीब एक दर्जन लोगों के बुरी तरह झुलस जाने की घटना से पूरा शासन-प्रशासन हिल गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार को गुना में घटना में घायलों तथा मृतकों के परिजनों से मिलने पहुंचे तो लोगों ने जिस तरह उन्हें घटना के बारे में बताया उसके बाद तुरत-फुरत आला अफसरों से लेकर आरटीओ और नगर पालिका के सीएमओ पर एक्शन हुआ।
सीएस से परिवहन आयुक्त-कलेक्टर-एसपी हटाने को कहा
सीएम यादव ने घटना के हाल सुनने के बाद मुख्य सचिव वीरा राणा से तुरंत परिवहन आयुक्त संजय झा को पद से हटाकर अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा को अतिरिक्त प्रभार सौंपने को कहा और कलेक्टर तरुण राठी-एसपी विजय खत्री को जिलों से हटाकर मंत्रालय-पीएचक्यू पोस्टिंग करने के निर्देश दिए। साथ ही आग लगने की घटना में फायर ब्रिगेड पहुंचने में विलंब पर नगर पालिका के सीएमओ व यात्री बस के टैक्स, बीमा, फिटनेस कई सालों से जमा नहीं होने पर आरटीओ को हटाने के निर्देश दिए।
Leave a Reply