व्यापारियों को Ptm-Phone pay की मशीन समस्याओं की सुधारने के नाम पर धोखाधड़ी, खातों से लाखों ट्रांसफर

लेन-देन के लिए छोटे व्यापारियों द्वारा उपयोग किए जाने वाले पीटीएम-फोन पे सिस्टम की मशीनों को सुधारने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला गिरोह भोपाल में पकड़ाया है। गिरोह ने यहां एक व्यापारी के साथ मशीन सुधारने के बहाने उसके लिंक खाते से करीब सवा लाख रुपए एक क्योस्क में ट्रांसफर कर उससे नकद राशि लेकर ठगी की। अगर आपके आसपास ऐसी धोखाधड़ी की घटनाएं हो तो आप या प्रभावित व्यक्ति भोपाल सायबर क्राइम के हेल्पलाइन नम्बर 9479990636 अथवा राष्ट्रीय हेल्पलाईन नंबर 1930 पर सूचना देकर मदद भी पा सकते हैं। पढ़िये गिरोह के सदस्य कौन हैं तथा उनका वारदात का तारीका क्या रहा।

आजकल हर गली-मोहल्ले, कॉलोनी की छोटी-मोटी दुकान पर दुकानदार फोनपे/पेटीएम कंपनियों की मशीनों को लगाकर उससे ही लेन-देन करते हैं जिसमें उनके बैंक खाते में सीधे राशि ट्रांसफर होती है। खुल्ले रुपये या पैसे की झंटझट से बचने के साथ लेन-देन की राशि नकद के रूप में लेकर उसे संभालने की परेशानी से भी मुक्ति मिलने से दुकानदार इन कंपनियों की मशीनों को लगाने को उपयुक्त मानते हैं। इससे सरकार के पास लेन-देन में कालेधन की जगह व्हाइटमनी ज्यादा पहुंचती है जिससे कालेधन का चलन नियंत्रण में रहता है। मगर अपराधियों ने यहां भी अपने कारनामों से दुकानदारों को चूना लगाना शुरू कर दिया है।
दो सदस्यीय गिरोह पकड़ाया
भोपाल पुलिस ने पीटीएम-फोन पे की मशीनों से लेन-देन करने वाले व्यापारियों के साथ धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। शाजापुर जिले के शुजालपुर के रहने वाले अकरम खान और भोपाल में रोशनपुरा में रहने वाले सिराज खान को पुलिस ने पकड़ा है। ये दोनों ही पीटीएम-फोन पे का आईडी कार्ड गले में लटकाकर उनकी मशीनों का इस्तेमाल करने वाले व्यापारियों के पास साउंड बाक्स की समस्या को सुधारने के बहाने उनकी पीटीएम मशीन लेते थे और उनके खातों से राशि ट्रांसफर कर संबंधित कियोस्क से नकद राशि लेकर ठगी को अंजाम देते थे। इनके द्वारा भोपाल और आसपास के जिलों के दुकानदारों को इस तरह से लाखों रुपए का चूना लगाया जा चुका है।
भोपाल के दुकानदार ने शिकायत की
गिरोह का भंडाफोड़ भोपाल के अयोध्या बायपास स्थित नरेला शंकरी के एक पान की गुमठी चलाने वाले सत्तार खान की शिकायत पर हुआ। सत्तार खान ने शिकायत में दो अज्ञात व्यक्ति के बारे में सूचना दी थी कि वे उसकी पान की गुमटी पर आये और उन्होंने अपने आप को पेटीएम का कर्मचारी बताया। उससे पेटीएम साउंड बॉक्स वेरीफाई कराने के लिए बोला और मोबाईल लेकर चले गए। इसके बाद आवेदक के पेटीएम से लिंक एसबीआई बैंक अकाउंट से एक लाख 16 हजार,600 रूपए डेबिट हो गए। इस शिकायत की जांच में पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता में धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today