-
दुनिया
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
ऑपरेशन सिंदूर ने बताया आतंकवादियों का छद्म युद्ध, प्रॉक्सी वॉर नहीं चलेगा, गोली चलाई जाएगी तो गोले चलाकर देंगे जवाब
-
मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर कामलीला, नेताजी की महिला शिक्षक मित्र संग आशिकी का वीडियो वायरल
-
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा आंबेडकर संविधान जलाना चाहते थे, मनुस्मृति को तो गंगाधर सहस्त्रबुद्धे ने जलाया
-
MP में लोकसभा के चौथे चरण के मतदान ने तीन चरणों का रिकॉर्ड तोड़ा, इंदौर में वोटर ने नहीं दिखाया उत्साह

मध्य प्रदेश में सोमवार को चौथे चरण के आठ लोकसभा चुनाव में हुए मतदान के बाद सभी 29 लोकसभा क्षेत्रों पर मतदान प्रक्रिया पूरी हो गई है। चौथे चरण में पिछले तीन चरणों के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 71.72 फीसदी मतदान हुआ है लेकिन इंदौर ने प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस प्रत्याशी के ऐन मौके पर चुनाव मैदान से बाहर हो जाने की वजह से मतदाताओं की रुचि कम हो गई जिसका असर मतदान पर भी दिखाई दिया है। पढ़िए रिपोर्ट।
मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया आज चौथे चरण के मतदान के साथ संपन्न हो गई है। पिछले तीन चरणों में जिस तरह कम मतदान हुआ था, उसके रिकॉर्ड को ब्रेक किया गया है। मालवा और निमाड़ की आठ लोकसभा सीटों इंदौर, उज्जैन, देवास, धार, मंदसौर, रतलाम-झाबुआ, खंडवा, खरगोन में कुल मिलाकर 71.72 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है जबकि पहले चरण में छह सीटों सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट व छिंदवाड़ा में 67.75 फीसदी मतदान हुआ था तो दूसरे चरण में टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा और होशंगाबाद में 58.59 प्रतिशत ही मतदान रिकॉर्ड हो सका था जिसको लेकर राजनीतिक दलों में चिंता दिखाई दी। तीसरे चरण में यह आंकड़ा बढ़ा और 66 फीसदी से ज्यादा मतदान दर्ज हुआ। अब चौथे चरण के मतदान ने पहले तीन चरणों में सबसे ज्यादा मतदान हुआ जिसमें सबसे ज्यादा खरगोन में 75.70 प्रतिशत मतदाताओ ने मतदान में भाग लिया तो दूसरे ऩंबर पर देवास में 74.86 फीसदी तो तीसरे नंबर पर मंदसौर लोकसभा क्षेत्र में 74.50 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ। उज्जैन में 73.03, रतलाम में 72.86, धार में 71.50, इंदौर में 60.53, खंडवा में 70.72 प्रतिशत मतदान हुआ है।
इंदौर में भाजपा की सुनिश्चित जीत मानकर मतदाता नहीं निकले
इंदौर लोकसभा सीट पर शंकर लालवानी की जीत सुनिश्चित बताई जा रही है क्योंकि उनके खिलाफ प्रमुख कांग्रेस के प्रत्याशी ने नामांकन पर्चा ही वापस ले लिया था। इससे मतदाताओं के लिए यहां हार-जीत अब कोई मायने नहीं दिखाई दे रही है जिससे औसत मतदान से करीब 12 फीसदी कम वोटिंग दर्ज की गई है। वहीं, कांग्रेस ने यहां नोटा को वोट देने की अपील भी की थी जिससे कांग्रेस के वोटर का अधिकांश हिस्सा नोटा पर जाने की बात कही जा रही है।
शुरू से ही खरगोन में वोटिंग ज्यादा
आठों लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में सुबह मतदान शुरू होने के बाद खरगोन में ज्यादा मतदाताओं की रुचि दिखाई दी और वे सुबह से ही बड़ी संख्या में वोट देने निकले। दोपहर 3 बजे तक 59.63 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमें देवास में 63.08 प्रतिशत. उज्जैन में 60.83 प्रतिशत, मंदसौर में 61.58 प्रतिशत,
रतलाम में 62.78 प्रतिशत, धार में 60.18 प्रतिशत, इंदौर में 48.04 प्रतिशत, खरगौन में 63.84 प्रतिशत एवं खंडवा में 59.87 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। मतदान शुरू होने के पहले दो घंटे में सुबह 9 बजे तक 14.97 प्रतिशत मतदान हुआ था। देवास में 16.79 प्रतिशत, उज्जैन में 16.80 प्रतिशत, मंदसौर में 16.61 प्रतिशत, रतलाम में 13.73 प्रतिशत, धार में 15.61 प्रतिशत, इंदौर में 11.48 प्रतिशत, खरगौन में 15.35 प्रतिशत एवं खंडवा में 14.68 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।
Leave a Reply