कांग्रेस के विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे और उनके परिजनों के खिलाफ EOW में FIR
Wednesday, 12 February 2025 10:45 PM adminNo comments
मध्य प्रदेश की राजनीति में एकबार फिर उफान आया है। कांग्रेस के विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे और उनके परिवारजनों के खिलाफ आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो में धोखाधड़ी और अपराधिक षड़यंत्र करने का मामला दर्ज किया गया है। जानिये क्या है यह मामला और किस मामले से जुड़ा है पूरा प्रकरण।
कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष रहे स्वर्गीय सत्यदेव कटारे के परिवार की भाजपा ने घेराबंदी करते हुए कई साल पहले एक मामले में शिकायत के आधार पर आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) में एफआईआर दर्ज की है। मामला भोपाल विकास प्राधिकरण द्वारा बनाए गए भोपाल के अंतरराज्यीय बस अड्डे की एक जमीन का है जिसके आवंटन को लेकर आरोप है कि गलत ढंग से कटारे परिवार को उसका आवंटन हुआ है।
किसने की शिकायत बता दें कि यह मामला हर्षवर्धन नगर के सीआर दत्ता नाम के व्यक्ति की शिकायत पर जांच में लिया गया। ईओडब्ल्यू में दत्ता ने जब शिकायत की तो ईओडब्ल्यू ने प्राथमिक जांच शुरू की जिसमें अब जाकर एफआईआर दर्ज की गई है। जांच के बाद उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे, उनके भाई योगेश कटारे, मीरा कटारे, रुचि कटारे व अन्य सहित बीडीए के सीईओ रहे रिटायर्ड आईएएस अधिकारी केपी राही व राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी मनोज वर्मा व बीडीए के अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों को आरोपी बनाया गया है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश में नई शिक्षा नीति वर्ष 2020 के अनुरूप स्कूल शिक्षा में गुणवत्ता सुधार के लिये राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है। प्रदेश के सांदीपनि विद्यालयों - 30/11/2025
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को आकाशवाणी के माध्यम से मन की बात कार्यक्रम में देशवासियों को संबोधित किया। राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में साम - 30/11/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सुप्रसिद्ध वैज्ञानिक डॉ. जगदीश चंद्र बोस की जयंती पर श्रद्धांजलि दी है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि डॉ. बोस ने पहली बार दुनिया को बताया कि पेड़-पौधे भी महसूस - 30/11/2025
Leave a Reply