मध्य प्रदेश के रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी आरएस मीणा और उनकी पत्नी व चांचौड़ा से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी ममता मीणा के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई गई है। राजगढ़ जिले के सुठालिया थाने में रविवार को एफआईआर दर्ज हुई है। पढ़िये रिपोर्ट।
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रचार में प्रत्य़ाशियों और उनके समर्थकों के बीच गरमा-गरमी बढ़ती जा रही है। भाजपा की विधायक रहीं ममता मीणा को इस बार पार्टी ने टिकिट नहीं दिया और उन्होंने बगावत करते हुए चांचौड़ा विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में पर्चा भर दिया है। अब वे जोर-शोर के साथ प्रचार में जुट गई हैं और राजगढ़ के सुठालिया थाना क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार कर रहे लोगों ने रविवार को दोपहर में ममता मीणा और उनके पति पूर्व आईपीएस अधिकारी आरएस मीणा व उनके समर्थकों द्वारा गाड़ी रोककर मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देने की पुलिस थाने में शिकायत की है। इसमें पुलिस ने पूर्व आईपीएस अधिकारी आरएस मीणा व उनकी पत्नी ममता सहित कई अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
Leave a Reply