रीवा में बोरवेल में गिरे बच्चे की घटना के मामले में कांग्रेस की लोकसभा प्रत्याशी नीलम मिश्रा परिजनों को दिलासा देने पहुंची थी मगर उनकी वहां पुलिस-प्रशासन पर टीका टिप्पणी एक महिला अधिकारी को इतनी बुरी लगी कि वे वहीं उन्हें नसीहत देने लगीं। दोनों ने एक दूसरे को आइना दिखाया और जब बात बड़ी तो लोगों ने हस्तक्षेप किया लेकिन वे आपस में झगड़ती ही रहीं। पढ़िये रिपोर्ट।
रीवा में एक खेत में मयंक नाम का बालक बोरवेल के खुले गड्ढे में गिर गया और इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव तक चिंतित हैं जिन्होंने दो स्थानीय अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्रवाई कर दी है। इस घटना से पीड़ित परिवार को संवेदना व्यक्त करने के लिए क्षेत्रीय लोग और नेता पहुंच रहे हैं। लोकसभा चुनाव होने की वजह से विपक्ष के प्रत्याशी भी इस मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए लोगों के आक्रोश को भुनाने से नहीं चूक रहे हैं। कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी नीलम अभय मिश्रा भी घटनास्थल के पास लगे एक टेंट के नीचे परिजनों व क्षेत्र के लोगों के बीच पहुंची थीं, जहां ड्यूटी में लगा पुलिस बल भी मौजूद था।
नीलम मिश्रा की टीका टिप्पणी से उत्तेजित हुई महिला अधिकारी
नीलम अभय मिश्रा मयंक के परिजनों व लोगों के बीच पहुंचकर घटना को लेकर पुलिस व स्थानीय शासन के खिलाफ टीका टिप्पणी कर रही थीं तो वहां मौजूद एक महिला पुलिस अधिकारी को यह रास नहीं आया। उन्होंने महिला नेता की वहीं क्लास लेना शुरू कर दी जैसे किसी मामले में वे आरोपी से बात कर रही हों। महिला पुलिस अधिकारी का व्यवहार देखकर महिला नेता पहले हक्का-बक्का रह गईं लेकिन फिर उन्होंने भी उसी अंदाज में जवाब देना शुरू कर दिया। दोनों के बीच जमकर वाकयुद्ध चला और तू-तड़ाके संवाद होने लगे तो लोगों ने फिर समझाइश दी। महिला पुलिस अधिकारी को कानून व्यवस्था बनाने की ड्यूटी करने को कहते हुए मामले को शांत करने की कोशिश की। मगर इस मामले का करीब सवा मिनिट से ज्यादा का किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया जिसे लोग चटखारे लेकर देख रहे हैं।
Leave a Reply