लोकायुक्त पुलिस की टीम ने ग्वालियर में गुरुवार को पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर पीके गुप्ता को रिश्वत लेने पर पकड़ा तो उसने काफी देर तक टीम के अधिकारियों के हाथ जोड़े-पैर पकड़कर माफी मांगकर ड्रामा किया। हाथों को कैमिकल से धुलाने के लिए लोकायुक्त टीम को काफी मशक्कत करना पड़ी। पढ़िये रिपोर्ट।
ग्वालियर के पी़डब्ल्यूडी के कार्यपालन यंत्री पीके गुप्ता को 20 हजार रुपए की रिश्वते लेते हुए लोकायुक्त पुलिस की टीम ने गुरुवार को जब पकड़ा तो उसने लोकायुक्त टीम के हाथ जोड़े और पैर पकड़े। करीब सात मिनिट तक इंजीनियर को लोकायुक्त पुलिस की टीम पकड़कर उसके हाथ केमिकल में धुलाने का प्रयास करती रही। वह कभी पैर पकड़ता तो कभी हाथ को छुड़ाने का प्रयास करता रहा। लोकायुक्त पुलिस ने उसे समझाया भी लेकिन वह गिड़गिड़ाता रहा। रिश्वत के इस मामले का करीब सात मिनिट का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें कार्यपालन यंत्री पीके गुप्ता इस तरह ड्रामा करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
Leave a Reply