लोकसभा चुनाव के मध्य प्रदेश में दो चरण के मतदान के बाद तीसरा चरण सात मई को है और उसके पहले राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोपों के बीच विधानसभा में अपने अमर्यादित बोलों से निलंबन की कार्यवाही झेल चुके प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के पूर्व मंत्री भाजपा नेता इमरती देवी के रस खत्म होने संबंधी बयान ने राजनीतिक माहौल की गर्माहट को बढ़ा दिया है। जीतू के बैकफुट पर आने के बाद भी उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने से लेकर प्रदेशभर में भाजपा का आंदोलन शुरू हो गया है। पढ़िये रिपोर्ट।
लोकसभा चुनाव का माहौल गर्माया हुआ और मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के बोलों पर उनका कंट्रोल नहीं होने से वे भाजपा के निशाने पर आ गए हैं। ग्वालियर में मीडिया ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष होने के नाते उनसे इमरती देवी के भाजपा प्रत्याशियों को हराने तथा कांग्रेस प्रत्याशियों को जिताने संबंधी वायरल दो ऑडियो को लेकर सवाल किया था और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के कैमरे उनके सामने लगे थे तो उन्होंने संयमित भाषा में बोलने के बजाय अपने बिगड़ैल भाषाई अंदाज में महिला नेता की चुटकी ले ली। उनके रस खत्म होने का बयान दे दिया। चुनाव के माहौल में भाजपा ने इस बयान को महिला और वह भी अनुसूचित जाति पर ऐसी सोच को पकड़कर जीतू पटवारी के खिलाफ आंदोलन खड़ा कर दिया है। वीडियो बयान जारी कर माफी मांगी इमरती देवी पर दिए गए बयान को लेकर आज दूसरे दिन पटवारी ने वीडियो बयान जारी कर माफी मांगी। उन्होंने इमरती देवी को बड़ी बहन बताया और कहा कि उनका तब उद्देश्य यह था कि मीडिया के सवाल को टाल दें। सवाल टालने के लिए उन्होंने टिप्पणी की लेकिन उसके पीछे उनकी भावनाओं को लेकर जीतू पटवारी ने कहा कि इमरती देवी के लिए कोई गलत भावना उनके मन में नहीं थी। पटवारी ने बयान में कहा कि अगर इमरती देवी की भावनाओं को ठेस पहुंची हो तो वे बड़ी बहन हैं और उनसे माफी मांगते हैं। इमरती देवी ने दर्ज कराई रिपोर्ट इमरती देवी ने जीतू पटवारी के बयान पर आज पहले वीडियो बयान जारी कर कांग्रेस नेताओं के गंदे विचारों की सोच की आलोचना की और दोपहर बाद पटवारी के खिलाफ ग्वालियर में एफआईआर दर्ज कराई। इमरती देवी ने वीडियो बयान जारी कर कांग्रेस के बुजुर्ग नेताओं कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के पूर्व में महिलाओं को आईटम और टंच माल कहने के उदाहरण भी बताए। उन्होंने कहा कि जीतू पटवारी प्रदेश अध्यक्ष बन गए हैं लेकिन वे अभी छोटे हैं। उनकी बुद्धि भ्रष्ट हो गई और इसीलिए वे ऐसे बयान दे रहे हैं।
पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा स्थापितउच्चतम मूल्यों और आदर्शों को आत्मसात करते हुए, उनके जन्मदिवस 25 दिसंबर से एक दिन पूर्व बुधवार को पुलिस मुख्यालय में सुशासन दिव - 24/12/2025
वीर बाल दिवस का राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम 26 दिसम्बर, 2025 को दोपहर 12:30 बजे भारत मण्डपम नई दिल्ली में किया जा रहा है। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में महिला ए - 24/12/2025
भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर बुधवार को सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग नरेला विधानसभा अंतर्गत हर - 24/12/2025
मध्यप्रदेश के इतिहास में सर्वाधिक बिजली की मांग का नया रिकार्ड 24 दिसंबर को प्रात: 10.43 बजे उस समय बना जब विद्युत की शीर्ष मांग साढे 19 हजार मेगावाट के आंकड़े को पार करती हुई आज तक के शीर्ष शि - 24/12/2025
Leave a Reply