गुना-शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र के महत्वपूर्ण जिले अशोकनगर में जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए चुनाव में कांग्रेस नेता राव अजय सिंह यादव की एकतरफा जीत हो गई जबकि इसके लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके समर्थकों द्वारा काफी समय से मेहनत की जा रही थी। राव अजय सिंह यादव की जीत पर स्थानीय नेता इसे सिंधिया की हार बता रहे हैं।
अशोक नगर जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए चुनाव में राव अजय सिंह यादव और बबीता यादव मैदान में थीं। राव अजय सिंह यादव कांग्रेस नेता हैं तो बबीता यादव का सिंधिया द्वारा समर्थन किया जा रहा था। इसमें सिंधिया व उनके समर्थकों द्वारा कई दिनों से अपने समर्थक बबीता को जिताने के लिए पंचायत के निर्वाचित प्रतिनिधियों से समर्थन मांगा जा रहा था। मगर आज जब नतीजे आए तो राव अजय सिंह यादव की एकतरफा जीत हो गई और 11 में से नौ सदस्यों ने उनके पक्ष में वोट दिया। अजय सिंह यादव की जीत के बाद उनके भाई और जिला पंचायत सदस्य यादवेंद्र सिंह यादव ने इस जीत को राव परिवार की क्षेत्र में पकड़ बताया व सिंधिया की हार कहा है।
Leave a Reply